पाकुड़: कृषि विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर मैदान में जिलास्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार ने किया. आयोजित प्रदर्शनी में अपने अपने उत्पाद के साथ सैकड़ों प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया.
मेला सह प्रदर्शनी के मौके पर मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि पदाधिकारियों द्वारा नई तकनीक से खेती करने, जैविक खाद बनाने, मिट्टी की जांच कराने, रसायनिक खादों से होने वाले नुकसान, कम लागत में अधिक उपज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
मौजूद किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद एवं संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया और इसका लाभ उठाने की अपील की गयी. कृषि विभाग ने ड्रोन के जरिये कृषि के तरीकों को भी बताया.
इस मौके पर मौजूद किसानों ने अपने अपने अनुभवों को साझा भी किया. किसानों द्वारा फल, सब्जी, फूल आदि तथा उपजाये गये फसलों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. स्टॉल के जरिये किसानों को कृषि, मत्स्य, पशुपालन, गव्य आदि विभागों के पदाधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया.
मौके पर बेहतर उपज करने वाले किसानो को डीसी मनीष कुमार सहित वहां पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. कई किसानों को ट्रैक्टर, पंप सेट आदि उपकरण भी दिये गये.