अंबाला/चंडीगढ़: किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने अंबाला में धारा 144 लागू कर दी है. एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि शम्भू टोल प्लाजा पर भारी बैरीगेटिंग की जा रही है. एक्स्ट्रा फ़ोर्स भी मंगवा ली गई है. पुलिस द्वारा एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल भी की जा रही है.
अंबाला में धारा 144 लागू: एसपी ने बताया कि शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. एसपी जश्नदीप ने सख्त लहजे में कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. मॉक ड्रिल की तैयारियों देखने आए एसपी जश्नदीप रंधावा ने कहा कि 13 तारीख को कुछ किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है.
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने किसान संगठनों से अपील की है कि किसी भी तरह से कानून को अपने हाथ में ना लें और संवैधानिक तरह से प्रोटेस्ट करें. उन्होंने कहा कि फिर भी वो दिल्ली कूच करते हैं, तो जिला प्रशासन ने 144 धारा लगा दी है. उसी को लेकर पंजाब के जितने भी बॉर्डर है. उसको सील करने के प्रबंध कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए कई जगह से रूट डायवर्ट किए गए हैं.
डीजीपी ने जारी की एडवाइजरी: वहीं हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम विभिन्न स्तर पर मॉनिटरिंग करेगी, ताकि अप्रिय घटना से निपटा जा सके. डीजीपी ने कहा कि लोग किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करें.
उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस ट्रैफिक और अन्य रियल टाइम अपडेट सोशल मीडिया अकाउंट जैसे- ट्विटर (@police_haryana और @DGPHaryana) समेत फेसबुक अकाउंट (Haryana Police) पर साझा करेगी. डीजीपी ने कहा कि सभी लोगों को कानून के दायरे में रहकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए. कई बार पुराने वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया के जरिए दुष्प्रचार की कोशिश की जाती है. ऐसी हरकत पर हरियाणा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- 13 फरवरी को दिल्ली कूच से पहले किसान संगठनों में फूट! गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने लगाया गंभीर आरोप, अलर्ट मोड पर हरियाणा पुलिस
ये भी पढ़ें- किसानों के दिल्ली कूच पर घमासान, समर्थन नहीं देगी अंतिल खाप, कमिश्नर बोले- अतिरिक्त फोर्स की दो टुकड़ियां मिली