ETV Bharat / entertainment

एक फिल्म ऐसी भी, जिसमें बंदर को मिली हीरो से ज्यादा फीस, 5 स्टार होटल के साथ मिला था VIP ट्रीटमेंट

क्या आप जानते हैं 1993 में एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हुई जिसमें हीरो से ज्यादा एक बंदर को पैसे दिए गए. पढ़ें मजेदार किस्सा.

Representational photo
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 9 hours ago

Updated : 8 hours ago

मुंबई: साल 1993 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसमें दो लीड हीरो के साथ एक बंदर भी हीरो के रोल में थे. जी हां इस फिल्म में बंदर का अहम रोल था. इतना ही नहीं इस बंदर को बाकी दो लीड हीरो से ज्यादा फीस दी गई थी. इसके साथ ही बंदर को वैसा ही वीआईपी ट्रीटमेंट मिला जैसा फिल्म के कलाकारों को मिलता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि उसी फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने इसका खुलासा किया. आइए जानते हैं किस फिल्म का है ये मजेदार किस्सा.

इस फिल्म में मिली बंदर को ज्यादा फीस

आपको बता दें ये कोई और फिल्म नहीं बल्कि गोविंदा और चंकी पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म आंखें थी. दरअसल हाल ही में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी फिल्मों के कई मजेदार किस्से सुनाए. जिसमें से एक किस्सा अपनी फिल्म आंखें से जुड़ा भी सुनाया. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में चंकी पांडे ने खुलासा करते हुए कहा, 'हमन तीनों ने एक फिल्म थी आंखें उसमें असल में तीन हीरो थे गोविंदा, मैं और एक बंदर. उस बंदर को हम दोनों से ज्यादा पैसे मिले थे. इस पर गोविंदा ने हामी भरते हुए कहा, 'हां ये सच है'. इस पर शक्ति कपूर ने कहा, 'बंदर को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था. उसे मुंबई के सन एंड सैंड होटल में एक रूम दिया गया था'. जिसके बाद उन्होंने मजाक में कहा- जब भी डेविड मंकी को बुलाते थे चंकी आ जाते थे और जब चंकी को बुलाते तो मंकी आ जाता था. इसके पहले भी चंकी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उस फिल्म में बंदर को ज्यादा फीस दी गई थी. हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई कि उसे कितनी फीस दी गई थी.

सुनाए मजेदार किस्से

गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर ने कपिल के शो में कई मजेदार किस्से सुनाए जिन्हें ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया. गोविंदा, चंकी, शक्ति कपूर की आंखें को डेविड धवन ने निर्देशित किया था यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. इनके अलावा फिल्म में शिल्पा शिरोडकर और रितु शिवपुरी भी अहम रोल में थीं.

फिलहाल चंकी पांडे हाउसफुल 5 में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, फरदीन खान, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म जून 2025 में रिलीज होगी. गोविंदा की बात करें तो हाल ही में वे अपनी चोट से रीकवर हुए हैं. दरअसल कुछ दिन पहले उनके ही हाथ से उनके पैर में गलती से गोली चल गई थी जिसके बाद वे हॉस्पिटल में भर्ती थे. अब वे बिल्कुल ठीक हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: साल 1993 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसमें दो लीड हीरो के साथ एक बंदर भी हीरो के रोल में थे. जी हां इस फिल्म में बंदर का अहम रोल था. इतना ही नहीं इस बंदर को बाकी दो लीड हीरो से ज्यादा फीस दी गई थी. इसके साथ ही बंदर को वैसा ही वीआईपी ट्रीटमेंट मिला जैसा फिल्म के कलाकारों को मिलता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि उसी फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने इसका खुलासा किया. आइए जानते हैं किस फिल्म का है ये मजेदार किस्सा.

इस फिल्म में मिली बंदर को ज्यादा फीस

आपको बता दें ये कोई और फिल्म नहीं बल्कि गोविंदा और चंकी पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म आंखें थी. दरअसल हाल ही में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी फिल्मों के कई मजेदार किस्से सुनाए. जिसमें से एक किस्सा अपनी फिल्म आंखें से जुड़ा भी सुनाया. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में चंकी पांडे ने खुलासा करते हुए कहा, 'हमन तीनों ने एक फिल्म थी आंखें उसमें असल में तीन हीरो थे गोविंदा, मैं और एक बंदर. उस बंदर को हम दोनों से ज्यादा पैसे मिले थे. इस पर गोविंदा ने हामी भरते हुए कहा, 'हां ये सच है'. इस पर शक्ति कपूर ने कहा, 'बंदर को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था. उसे मुंबई के सन एंड सैंड होटल में एक रूम दिया गया था'. जिसके बाद उन्होंने मजाक में कहा- जब भी डेविड मंकी को बुलाते थे चंकी आ जाते थे और जब चंकी को बुलाते तो मंकी आ जाता था. इसके पहले भी चंकी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उस फिल्म में बंदर को ज्यादा फीस दी गई थी. हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई कि उसे कितनी फीस दी गई थी.

सुनाए मजेदार किस्से

गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर ने कपिल के शो में कई मजेदार किस्से सुनाए जिन्हें ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया. गोविंदा, चंकी, शक्ति कपूर की आंखें को डेविड धवन ने निर्देशित किया था यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. इनके अलावा फिल्म में शिल्पा शिरोडकर और रितु शिवपुरी भी अहम रोल में थीं.

फिलहाल चंकी पांडे हाउसफुल 5 में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, फरदीन खान, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म जून 2025 में रिलीज होगी. गोविंदा की बात करें तो हाल ही में वे अपनी चोट से रीकवर हुए हैं. दरअसल कुछ दिन पहले उनके ही हाथ से उनके पैर में गलती से गोली चल गई थी जिसके बाद वे हॉस्पिटल में भर्ती थे. अब वे बिल्कुल ठीक हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 8 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.