कोरिया : जिला के बैकुंठपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़गांव में एक किसान के खलिहान में आग लग गई. इस आगजनी में किसानों की फसल जलकर बर्बाद हो गई है, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
किसान की फसल में लगी आग : यह घटना बैकुंठपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़गांव का है. जहां एक किसान के खलिहान में रखे धान के ढेर में अचानक आग लग गई. बैकुंठपुर के बड़गांव निवासी किसान जीतलाल बघेल ने खेतों में फसलों की रोपाई से लेकर कटाई तक कड़ी मेहनत की थी. फसल कटाई के बाद वह अपने खलिहान में धान को मिसाइ के लिए रखा था.