हमीरपुर : जिले में डीएपी खाद को लेकर मारामारी मची है. आए दिन किसान अलग-अलग इलाके में खाद को लेकर प्रदर्शन और हंगामा कर रहे हैं. बुधवार शाम को डीएपी खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किसान यूनियन के नेतृत्व में हमीरपुर कालपी हाईवे पर जाम लगा दिया. किसा सड़क पर लेट गए और नारेबाजी की. पुलिस के समझाने के बाद भी नाराज किसानों ने जाम नहीं खोला. जिसके चलते सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.
बता दें कि कुरारा कस्बा में संचालित पीसीएफ केंद्र पर खाद आने की सूचना पर हजारों की संख्या में किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे. शाम 5:00 बजे तक खाद न मिल पाने पर नाराज किसानों ने किसान यूनियन के नेतृत्व में हमीरपुर कालपी हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस प्रशासन के समझाने पर भी किसान मानने को तैयार नहीं हुए. किसानों का कहना है कि सुबह से बिना भूखे-प्यासे खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं. खाद न मिल पाने से खेतों की बुवाई रुकी पड़ी है. सूचना पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार उपजिलाधिकारी सदर, सीओ राजेश कमल मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया. तब जाकर शाम 7 बजे जाम खुल सका.