उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में DAP नहीं मिलने पर सड़क पर लेटे किसान; कालपी हाईवे जाम कर किया हंगामा, जिद पर अड़े

HAMIRPUR NEWS : पीसीएफ केंद्र पर खाद आने की सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे थे किसान.

हमीरपुर में किसानों ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन
हमीरपुर में किसानों ने सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

हमीरपुर : जिले में डीएपी खाद को लेकर मारामारी मची है. आए दिन किसान अलग-अलग इलाके में खाद को लेकर प्रदर्शन और हंगामा कर रहे हैं. बुधवार शाम को डीएपी खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किसान यूनियन के नेतृत्व में हमीरपुर कालपी हाईवे पर जाम लगा दिया. किसा सड़क पर लेट गए और नारेबाजी की. पुलिस के समझाने के बाद भी नाराज किसानों ने जाम नहीं खोला. जिसके चलते सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.

बता दें कि कुरारा कस्बा में संचालित पीसीएफ केंद्र पर खाद आने की सूचना पर हजारों की संख्या में किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे. शाम 5:00 बजे तक खाद न मिल पाने पर नाराज किसानों ने किसान यूनियन के नेतृत्व में हमीरपुर कालपी हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस प्रशासन के समझाने पर भी किसान मानने को तैयार नहीं हुए. किसानों का कहना है कि सुबह से बिना भूखे-प्यासे खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं. खाद न मिल पाने से खेतों की बुवाई रुकी पड़ी है. सूचना पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार उपजिलाधिकारी सदर, सीओ राजेश कमल मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया. तब जाकर शाम 7 बजे जाम खुल सका.

इंस्पेक्टर कुरारा नंद राम प्रजापति ने बताया कि सर्वर समस्या के चलते खाद वितरण में समस्या हुई थी. खाद न मिलने से किसानों ने हमीरपुर कालपी हाईवे जाम कर दिया था. सात बजे के करीब अपर जिलाधिकारी व एसडीएम सदर ने समझाकर जाम को खुलवाया दिया है.

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी ने बताया कि कुरारा में 1000 बोरा खाद उपलब्ध है. किसान अधिक खाद की मांग कर रहे थे. खाद का सामान्य रूप से वितरण कराया जा रहा है. किसानों द्वारा सड़क जाम की सूचना के बाद अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार व एसडीएम मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाकर खाद का वितरण शुरू कराया गया है.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में DAP का संकट; खाद वितरण के दौरान हंगामा और पथराव

यह भी पढ़ें : यूपी में समितियों के चक्कर लगा रहे किसान; खाद और बीज की किल्लत से परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details