उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलौर में दबंगों द्वारा खेत में छोड़े गए पानी से फसल हुई बर्बाद, विरोध करने पर किसान की गोली मारकर हत्या - Manglaur farmer murder

Farmer shot dead in Manglaur मंगलौर में मामूली विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल इस किसान की कटी हुई फसल दूसरे लोगों द्वारा खेतों में पानी छोड़ने से बर्बाद हो गई. किसान ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा, फिर गोली मार दी. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस उन्हें ढूंढ रही है.

Farmer shot dead in Manglaur
मंगलौर मर्डर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 6:28 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद खेत में पानी जाने को लेकर हुआ. विवाद होने के बाद एक पक्ष ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में अस्पताल भिजवा दिया, जहां पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

मामूली विवाद में युवक की हत्या: जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुंआहेड़ी गांव में 35 वर्षीय भारतवीर पुत्र ब्रजवीर अपने परिवार के साथ अपने खेतों के पास ही बनाए गए घर में रहता था. बताया गया है कि पास में ही गांव के अन्य लोगों के भी खेत हैं. पड़ोस के खेत वालों ने अपने खेतों में सिंचाई की थी. लेकिन पानी खेतों में ओवर फ्लो होकर भारतवीर के खेत में आ गया, जिससे उनकी फसल को नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि भारतवीर ने पड़ोसियों के सामने इस बात का विरोध किया.

फसल में पानी आने का विरोध करने पर मारी गोली: भारतवीर के विरोध करने पर उक्त लोग भड़क गए और उनमें कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा कि उन्होंने भारतवीर के साथ मारपीट शुरू कर दी और तमंचे से उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीण भारतवीर को घायल अवस्था में उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:वहीं सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. भरतवीर की मां द्वारा पुलिस को बताया गया कि नारसन कलां गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने उसके बेटे को बेरहमी से पीटा और गोली मार दी. मेरे बेटे को सरकारी अस्पताल रुड़की भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. वहीं पुलिस द्वारा आसपास जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों के खेत पीड़ित के खेत के पास हैं. जहां रात में पानी छोड़ने से कटे हुए गेहूं में पानी रिस जाने के कारण दोनों पक्षों में सुबह के समय कहासुनी हो गई थी. इसके बाद फोन पर भी दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई. शाम के समय दोनों पक्षों में झगड़ा होने पर भरतवीर की मृत्यु हो गई. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: रुड़की में बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या, बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर चलाई गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details