हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में किसान आंदोलन को लेकर रोड और नेट बंद होने से व्यापारी वर्ग परेशान, नुकसान की सता रही चिंता

farmer protest Side effects: किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पंजाब से आने वाले सभी रास्ते को ब्लॉक कर दिया है. रास्ते बंद किये जाने से आम जनता के साथ- साथ व्यापारी वर्ग भी परेशान हो गया है. एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट कहा जाने वाला अंबाला कपड़ा मार्केट पर भी बुरा असर पड़ा है. रास्ते बंद होने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारी सरकार से अपील कर रहे हैं कि जल्द ही किसानों से बात करके समस्या का समाधान करे ताकि हमारा व्यापार अच्छे से चल सके.

farmer protest Side effects
farmer protest Side effects

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 2:00 PM IST

रोड और नेट बंद होने से व्यापारी परेशान

अंबाला: किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान अपने आंदोलन के तहत दिल्ली जाना चाह रहे हैं. लेकिन हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर उनको रोक रखा है. हरियाणा सरकार ने पंजाब से हरियाणा वाले रास्तों को बंद कर दिया है. रास्ते बंद होने से आम लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारी वर्ग भी परेशान है. एशिया का सबसे बड़ा अंबाला कपड़ा मार्केट वीरान पड़ा हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि हमारे ज्यादा ग्राहक पंजाब से आते है लेकिन रास्ते बंद होने के कारण वे नहीं आ पा रहे हैं. लिहाजा उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.

व्यापारी परेशान: एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट कहा जाने वाला अंबाला कपड़ा मार्केट के व्यापारियों को नुकसान की चिंता सता रही है. किसान आंदोलन के कारण हरियाणा सरकार ने पंजाब से आने वाले सभी रास्तों को रोक दिया है. लोगों की आवाजाही बहुत कम हो गयी है. रास्ते बंद होने से मार्केट में ग्राहकों की कमी हो गयी है. व्यापारियों की बिक्री आधे से भी कम हो गयी है. व्यापारियों का कहना है कि "हमारे ज्यादा ग्राहक पंजाब से आते हैं और रास्ते बंद होने के चलते वो नहीं आ पा रहे हैं. इस वजह से हमें करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों के अनुसार उनकी किराए की दुकान है जिसका किराया भी निकालना मुश्किल हो गया है".

इंटरनेट बंद होने से परेशानी: नेट बंद होने के कारण ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो रहा है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि "डिजिटल पेमेंट का रुझान काफी बढ़ गया है और अब लोग अपने साथ कैश लेकर नहीं चलते. अब हर व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है. इसका भी असर बिजनेस पर पड़ा है".

सरकार से अपील: व्यापारियों के अनुसार सरकार को गुमराह करने वालों पर नकेल कसनी चाहिए ना कि रास्ते और इंटरनेट बंद करना चाहिए. इंटरनेट और रास्ते बंद होने से करोड़ों रुपए की सेल पर असर पड़ा है. व्यापारियों की सरकार से अपील है कि "किसानों के साथ बात करके जल्द ही समस्या का समाधान करे ताकि जो लोगों को परेशानी हो रही है उससे छुटकारा मिल सके और हमारी रोजी-रोटी भी चलती रहे".

ये भी पढ़ें: तीन दिन से बॉर्डर पर किसान आखिर कैसे निकलेगा समाधान? चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ आज अहम बैठक

ये भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर किसान: ड्रोन पर पंजाब और हरियाणा में घमासान, पतंगबाजी से ड्रोन गिराने का दावा

Last Updated : Feb 15, 2024, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details