चंडीगढ़: हरियाणा में यह चर्चा जोरों पर चल रही थी कि कुछ मंत्री ग्रुप सी और डी में तबादलों का अधिकार चाह रहे हैं. हालांकि इस पर किसी भी मंत्री ने मीडिया में खुलकर कोई बयान नहीं दिया. इसके बाद इस मामले में पंचकुला में सीएम नायब सैनी से सवाल किया गया तो उन्होंने इन सब चर्चाओं पर विराम लगा दिया.
ग्रुप डी के तबादलों के अधिकार मंत्रियों को दिए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सारी ट्रांसफर पॉलिसी ऑनलाइन है. उसमें हम किसको अधिकार देंगे. सारे तबादले ऑनलाइन होते हैं. अगर किसी कर्मचारी को दिक्कत है तो डीसी के नेतृत्व में बनी हुई कमेटी पर अर्जी दे सकता है. जहां उसकी समस्या दूर की जाएगी.
सीएम के बयान के ये हैं मायने : सीएम के बयान ने साफ कर दिया कि हरियाणा में तबादलों में किसी की भी नहीं चलेगी. जो भी तबादले होंगे, वो ऑनलाइन मोड में ही होंगे. बता दें कि हरियाणा में 80 से ज्यादा किसी भी कैडर के कर्मचारियों की सरकार ने ऑनलाइन तबादला नीति बनाई हुई है. यानी जिसका भी तबादला होगा, वह ऑनलाइन अप्लाई करने पर ही होगा.
मंत्री चाह रहे थे तबादलों का अधिकार : दरअसल, मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ मंत्री सी और डी ग्रुप में तबादलों की पावर चाह रहे थे. हालांकि इस पर किसी भी मंत्री ने मीडिया में खुलकर बात नहीं की है, जिसके बाद इस मामले में सीएम ने सरकार की तरफ से स्थिति को मीडिया के सामने स्पष्ट करते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें : हर महीने ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे हरियाणा के SP और डीसी, मुख्य सचिव को भेजेंगे रिपोर्ट