जोधपुर. उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के सोमवार को खत्म हो गया है. इसके साथ ही कई दिनों से बंद जोधपुर से हरिद्वार की ट्रेन कनेक्टिविटी बहाल हो गई है. इससे खास तौर से दिवंगत अपनों के अस्थियां हरिद्वार ले जाने में आ रही परेशानी समाप्त हो गई है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के सोमवार अपराह्न पिछले माह से चल रहे आंदोलन के खत्म करने की घोषणा से रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं का संचालन तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के कारण जोधपुर मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था, जिसके तहत दो ट्रेनें आंशिक रद्द की जा रही थीं, तथा एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी. उल्लेखनीय की करीब 1 माह से ज्यादा समय से जोधपुर से हरिद्वार की ट्रेन कनेक्टिविटी पूरी तरह से बंद हो गई थी, जिसके चलते हरिद्वार जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.