उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में नाली के पानी निकासी के विवाद में पीट-पीटकर किसान की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Farmer beaten to death - FARMER BEATEN TO DEATH

मेरठ में नाली के पानी की निकासी को लेकर किसान की पिट पिट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से आरोपी पक्ष मौके से फरार है.

Etv Bharat
मेरठ में किसान की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 12:58 PM IST

मेरठ : जिले के थाना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम को 55 साल के किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों में नाली से पानी निकासी पर झगड़ा हुआ था. परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हस्तिनापुर के जे ब्लॉक कॉलोनी में स्थित विदुर पार्क के पास दो जाति के लोगों में नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था. दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी. इसके बाद तनाव की स्थिति हो गई. कश्यप समाज के लोगों की ओर से मुकेश के सिर पर लाठी से वार किया गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

आसपास के लोग घायल मुकेश को सीएचसी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों और आरोपियों के होश उड़ गए. मामले की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़े-किसान की ईंट से सिर कूचकर हत्या, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार


आस पड़ोस के लोगों का कहना है, कि मृतक मुकेश के दो बेटे हैं. जिनमें बड़ा बेटा अजीत बीएसएफ में तैनात है. छोटा बेटा बंटी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है. वर्तमान में अजीत के बेटे की तबीयत खराब होने से वह मेरठ के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है. जहां पर रविवार की शाम को उसका भाई बंटी और परिवार के अन्य लोग देखने गए हुए थे.

मृतक मुकेश के पास करीब 15 बीघा जमीन है, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. इस मामले में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया, कि परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच कर अग्रिम कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़े-गन्ना किसान की गोली मारकर हत्या, शुगर मिल के निकट वारदात से फैली सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details