जोधपुर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण बाड़मेर से जोधपुर होते हुए ऋषिकेश-हरिद्वार जाने वाली कालका एक्सप्रेस का संचालन करीब 4 सप्ताह से बठिंडा तक ही हो रहा है, जिसके चलते क्षेत्र से लोग मृतक परिजन की अस्थियों को हरिद्वार तक नहीं ले जा पा रहे. ऐसे कई परिवारों के अपनों की अस्थियां हिंदू सेवा मंडल सहित अन्य श्मशानों में अस्थि कलश में ही रखी हुई है. सोमवार को ही जोधपुर रेल मंडल ने 16 मई तक कालका एक्सप्रेस का संचालन बठिंडा से ऋषिकेश के बीच आंशिक रद्द करने की सूचना जारी की है. यह क्रम 17 अप्रैल से चल रहा है.
इतना ही नहीं, राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना के तहत चलने वाली हरिद्वार तक की रोडवेज बस भी जोधपुर से इन दोनों शहरों में नहीं जा रही है. डिपो मैनेजर मुकुन सिंह राठौड़ का कहना है कि बसों की कमी के चलते हरिद्वार की बस नहीं चल रही है. मुख्यालय से नई बसें आते ही संचालन शुरू करेंगे. हिंदू सेवा मंडल के सचिव विष्णु प्रजापत ने बताया कि बीते कुछ समय से ट्रेन नहीं जाने से लोगों की अस्थियां हमारे यहां रखी हुई है. हम इनकी सार संवार कर रहे हैं.