बेतिया: बिहार के बेतिया में खेत में जबरन बिजली का पोल लगाने को लेकर हुए विवाद में खेत मालिक की हत्या कर दी गई. पूर्व दबंग मुखिया इनर्मन दास ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे से पीटकर अधेड़ को मार डाला. घटना के बाद पुलिस ने पूर्व दबंग मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बिजली का पोल लगाने को लेकर विवाद: पूरी घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुखी छापर गांव की है. जहां खेत में बिजली का पोल लगाने को लेकर हुई मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान दुखी छापर गांव निवासी बोध यादव के 50 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव के रूप में की गई है.
मृतक के परिजन का बयान: घटना को लेकर मृतक के पुत्र मंजय यादव ने बताया कि 6 मार्च की दोपहर उनके ही गांव के दबंग पूर्व मुखिया इनर्मन दास अन्य 6 सहयोगियों के साथ मिलकर जबरन मेरे खेत में बिजली का पोल लगवा रहे थे. इसी का विरोध मेरे पिता के द्वारा किया गया तो सभी ने मिलकर लाठी व लोहे के रॉड से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे. इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई.