फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में इन दिनों इंटरनेशनल हस्त शिल्प सूरजकुंड मेले की धूम है. वहीं, लुप्त हो रही बहरूपिया की कला से लोग रूबरू हुए. यहां राजस्थान से आए कलाकार हर दिन किसी न किसी नए स्वरूप में दर्शकों का मेला प्रांगण में मनोरंजन कर रहे हैं और दर्शक उनके साथ सेल्फी लेकर खूब आनंद उठा रहे हैं. 37वें इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले में राजस्थान से आए बहरूपिया कलाकार द्वारा रावण की वेशभूषा में दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है. मेले में आए दर्शक बहरूपिया रावण के साथ खूब सेल्फियां ले रहे हैं, वहीं, बहरूपिया कलाकार भी डायलॉग सुनाकर लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है.
दर्शकों का कर रहे मनोरंजन: बातचीत के दौरान बहरूपिया कलाकार सरोज ने बताया कि वह राजस्थान से आए हैं. सूरजकुंड मेले में पिछले 10 साल से लगातार आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके 6 और साथी भी बहरूपिया कला को लेकर हर रोज नए रूप धर के दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. कलाकार ने बताया कि यह कला राजा महाराजाओं के समय की प्राचीन कला है. जब मनोरंजन के और कोई साधन नहीं होते थे तो उस समय बहरूपिया कला को देखकर लोग मनोरंजन करते थे और उन्हें दान-दक्षिणा खुश होकर दिया करते थे. उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला इंटरनेशनल मेला है. जहां जाकर उन्हें खुद बेहद खुशी होती है.