फरीदाबाद: दिवाली का बाजार सज चुका है. इस बीच लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. बात अगर फरीदाबाद की करें तो यहां हर साल की तरह इस साल भी बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग दिवाली पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इन दिनों अधिकतर लोग घरों में डेकोरेशन के लिए आर्टिफिशियल फूलों की लड़ियां खरीद रहे हैं. बाजारों में सजी इन आर्टिफिशियल फूलों की लड़ियों को देख कोई भी विश्वास नहीं कर पाएगा कि ये असली है या नकली. वहीं, इन फूलों के लड़ियों की बिक्री भी काफी ज्यादा हो रही है.
आर्टिफिशियल फूलों की बढ़ी डिमांड: दरअसल दिवाली के मौके पर लोग घरों को सजाने के लिए सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. घरों को सजाने के लिए लोग फूलों की मालाएं और फूलों की लड़ी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बात अगर असली फूलों की करें तो रेट अधिक होने के कारण लोग नकली फूलों की लड़ियों का रुख कर रहे हैं. ये खराब भी नहीं होता और देखने में भी अच्छा लगता है. साथी ही गंदा होने पर लोग इसे साफ कर दूसरे त्योहारों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसलिए खास है आर्टिफिशियल फूल:आर्टिफिशियल फूल देखने में बिल्कुल ओरिजिनल फूल जैसे लगते हैं. खास बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होता. इस फूल को वाश भी कर सकते हैं. इसके बाद दूसरे त्योहारों में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है. फरीदाबाद के बाजारों में बिक रहा आर्टिफिशियल फूल बिल्कुल ओरिजिनल फूल जैसा दिख रहा है. जैसे गेंदा, गुलाब, लिली के फूल होते हैं, ये फूल भी वैसे ही दिख रहे हैं. इन आर्टिफिशियल फूलों की लड़ियों के कई कलर और वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है.
कम कीमत में हर कलर की मिल रही लड़ियां:कीमत की बात करें तो जहां एक ओरिजिनल गेंदा फूल की एक लड़ी की कीमत लगभग 80 से 100 रुपये तक है. आर्टिफिशियल फूलों की लड़ी 100 रुपये से 120 रुपये में चार मिल जाते हैं. यही वजह है कि लोग धड़ल्ले से इन आर्टिफिशियल फूलों को खरीद रहे हैं.