उदयपुर. देश में होली के पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. राजस्थान के मेवाड़ में होली का अपना ही एक अलग आनंद देखने को मिलता है. मेवाड़ में उदयपुर, नाथद्वारा और चारभुजा-राजसमंद में होली के रंग देखते ही बनते हैं. यहां देश दुनिया से पहुंचे पर्यटक भी होली के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं. ऐसे में होली का आनंद लेने के लिए पहले से ही देसी विदेशी पर्यटक होटल रिसोर्ट में बुकिंग करवा रहे हैं.
होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि होली का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर आते हैं. उदयपुर के ऐतिहासिक जगदीश चौक में होली के रंग देखते ही बनते हैं. अब होली के कुछ ही दिन शेष रहे हैं. इस बीच लगातार उदयपुर के होटल रिसोर्ट में बुकिंग का दौर देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग भगवान जगदीश के दर पर होली खेलने के लिए आते हैं. होली के दिन जगदीश चौक पर लोग एक साथ होली के रंग में रंगे हुए और चंग की थाप पर होली के गीतों पर झूमते नजर आते हैं. इसके अलावा उदयपुर के अन्य स्थलों पर भी होली के रंग देखने को मिलते हैं.होली को लेकर पर्यटकों को अलग-अलग होटल रिसोर्ट में पैकेज और ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इनमें होलिका दहन, स्टे और फूड आदि का पैकेज शामिल है.