मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बावनगजा में 28 जनवरी को लगेगा प्रसिद्ध वार्षिक मेला, निर्वाण लाडू से होगा मस्तकाभिषेक - BAWANGAJA ANNUAL FAIR

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर्व के दिन 28 जनवरी को बड़वानी जिले के बावनगजा में प्रसिद्ध वार्षिक मेला लगेगा.

famous annual fair will be held in Bawangaja on January 28
बावनगजा में 28 जनवरी को लगेगा प्रसिद्ध वार्षिक मेला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 7 hours ago

बड़वानी: जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ बावनगजा में वार्षिक मेला माघ कृष्ण चतुर्दशी 28 जनवरी को लगेगा. इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया जाएगा. इस सिद्ध क्षेत्र में 84 फीट ऊंची उत्तुंग प्रतिमा विराजित है. यहां वार्षिक मेले का आयोजन बावनगजा में 27 और 28 जनवरी किया जाएगा.

जिसमें विभिन्न धार्मिक, साहित्यिक और संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी के निमित्त 27 जनवरी को मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शास्त्र प्रवचन और निमाड़ अंचल महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

महोत्सव के लिए ट्रस्ट बोर्ड ने किया समिति का गठन

ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद दोशी बाकानेर ने बताया "इस महोत्सव के लिए ट्रस्ट बोर्ड ने समिति का गठन किया है. जिनको पृथक पृथक कार्यभार सौंपा गया है. जिसमें मेले का संयोजक मनोज जैन अंजड़, सुरेश गंगवाल सिंघाना और संजय जैन धामनोद को बनाया गया है. विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है. कलश आवंटन समिति पूरे निमाड़ मालवा में कलश आवंटित करेगी.

28 को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

इस महोत्सव के तहत 28 को तलहटी स्थित कार्यालय के पास से बड़े बाबा तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जहां भगवान के अभिषेक, शांतिधारा, निर्वाण लाडू चढ़ा कर पधारे मुनिसंघ या विद्वानों द्वारा धर्मसभा को संबोधित किया जाएगा.

पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी को श्रीफल भेंट कर दिया गया महोत्सव में आने का निमंत्रण

इस संपूर्ण कार्यक्रम में अपना सानिध्य और आशीर्वाद प्रदान करने हेतु ट्रस्ट कमेटी का प्रतिनिधि मंडल इंदौर में विराजित आचार्य शिरोमणि विद्या सागर जी के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी को श्रीफल भेंट कर निमंत्रण दिया गया. इस वार्षिक मेले में सम्पूर्ण निमाड़ ,मालवा, मध्यप्रदेश,राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र और देश भर से भक्तों के आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details