बड़वानी: जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ बावनगजा में वार्षिक मेला माघ कृष्ण चतुर्दशी 28 जनवरी को लगेगा. इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया जाएगा. इस सिद्ध क्षेत्र में 84 फीट ऊंची उत्तुंग प्रतिमा विराजित है. यहां वार्षिक मेले का आयोजन बावनगजा में 27 और 28 जनवरी किया जाएगा.
जिसमें विभिन्न धार्मिक, साहित्यिक और संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी के निमित्त 27 जनवरी को मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शास्त्र प्रवचन और निमाड़ अंचल महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
महोत्सव के लिए ट्रस्ट बोर्ड ने किया समिति का गठन
ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद दोशी बाकानेर ने बताया "इस महोत्सव के लिए ट्रस्ट बोर्ड ने समिति का गठन किया है. जिनको पृथक पृथक कार्यभार सौंपा गया है. जिसमें मेले का संयोजक मनोज जैन अंजड़, सुरेश गंगवाल सिंघाना और संजय जैन धामनोद को बनाया गया है. विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है. कलश आवंटन समिति पूरे निमाड़ मालवा में कलश आवंटित करेगी.