गोड्डाः जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. मामले में सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलौना गांव की प्रतिमा कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को दर्द हो रहा था, जिसकी शिकायत करने महिला का नस काट दिया, जिसके कारण लगातार रक्त स्राव शुरू हो गया. अत्यधिक खून बहने से महिला की मौत हो गई.
परिजनों ने कहा कि इस दौरान कोई चिकित्सक भी नहीं पहुचा, जिससे कि महिला का समुचित इलाज हो सके. जानकारी के मुताबिक काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं वहां मौजूद थीं, लेकिन एक ही चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात था. इधर हो हंगामे की जानकारी मिलने पर नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश मोहली ने मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया.
वहीं इस दौरान जिला परिषद के प्रतिनिधि सूरज कुमार भी मौके पहुंच गए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही इसकी शिकायत नगर थाने में की. वहीं अस्पताल प्रबंधन पर लगातार अव्यवस्था का आरोप लग रहा है. आये दिन अस्पताल में हंगामा आम बात हो गयी है. इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन ए के झा ने जांच कमेटी गठित की है. उन्होंने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.