औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां औरंगाबाद मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। परिजनों का आरोप है कि सुबह से ही कैदी के सीने में दर्द था. लेकिन जेल प्रशासन ने उसपर ध्यान नहीं दिया. आखिरकार जब स्थिति बिगड़ गई तो दिखावे के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने जमकर किया हंगामा:मिली जानकारी के अनुसार, मृत कैदी की पहचान बारुण थाना के बगनाहा ग्राम निवासी अरविंद राम के रूप में की गई है. कैदी की मौत के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रणक्षेत्र में तबदील हो गया. परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा कि परिजनों ने सुबह ही जेलर से कैदी की खराब तबियत का हवाला देते हुए इलाज कराने का निवेदन किया था. लेकिन जेल प्रशासन ने लापरवाही दिखाई. ऐसे में मौत की खबर सुनते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और जेलर को इलाज न करवाने का जिम्मेदार ठहराया.
"मैं अपने पति से सुबह में ही जेल में मिली थी. अरविंद ने बताया कि उसके सीने में काफी दर्द हो रहा है, इलाज की जरूरत है. मैंने जेलर साहब से इलाज करवाने की गुहार भी लगाई, लेकिन जेलर द्वारा इलाज नहीं करवाए जाने के कारण उनकी मौत हो गई." - संतोषी देवी, अरविंद राम की पत्नी