टोंक : जिले के हथोना गांव में रविवार की सुबह खेत पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पड़ा मिला है. घटना का पता चलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बरौनी पुलिस थाने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कुछ देर तक शव को नहीं उठाने दिया. पुलिस ने 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिसके बाद परिजन मृतक के परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.
पुलिस को सूचना मिली थी कि हथोना गांव निवासी मुकेश गुर्जर का शव कुएं पर मिला है. हमने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. परिजनों से समझाइश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. : नूर मोहम्मद, थाना इंचार्ज, बरौनी पुलिस