उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 2:03 PM IST

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में बुरखा पहनकर नहीं होगी फर्जी वोटिंग, निर्वाचन अधिकारी ने तैनात की महिला एजेंट - Fake voting by wearing burqa

अब बुरखा पहनकर फर्जी वोटिंग नहीं हो पाएगी. निर्वाचन अधिकारी की तरफ से कुछ महिला एजेंट को तैनात किया गया. यह एजेंट बुरखा पहनकर आने वाली महिलाओं की चेकिंग करेगी, इसके बाद ही उन्हें वोट डालने के लिए अंदर जाने की परमिशन देगी.

etv bharat
etv bharat

मुरादाबाद: मुस्लिम क्षेत्रों में बुर्खे की आड़ में होने वाली फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए नई पहल शुरू की गयी है. मुरादाबाद के सदर ब्लॉक में बने पोलिंग स्टेशन पर बाल विकास एवं पुष्टाहार में तैनात महिलाओं को निर्वाचन अधिकारी की तरफ से तैनात किया गया है. यह महिला एजेंट बुर्खे में वोट डालने आने वाली हर महिला की आईडी और उनका चेहरा देखने के बाद ही उन्हें वोट डालने जाने दे रही है. अब तक किसी भी तरह का फर्जी वोट डालने का मामला सामने नहीं आया है.

बुरखा पहनकर नहीं होगी फर्जी वोटिंग, एजेंट ने दी जानकारी
अक्सर मुस्लिम क्षेत्रों में दूसरी राजनेतिक पार्टियां यह आरोप लगाती है, कि मुस्लिम महिलाएं बुर्खे की आड़ में फर्जी वोटिंग करती है. इसलिए इस बार मुरादाबाद निर्वाचन अधिकारी की तरफ से बुर्खे की आड़ में होने फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए अलग से महिला एजेंट लगाई गई है. निर्वाचन अधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार में तैनात महिलाओं को लगाया है. इन महिलाओं को निर्वाचन अधिकारी की तरफ से आईकार्ड दिए गए है. इन महिला एजेंट का काम यह है, कि कोई भी महिला जो बुर्खे में पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने आएगी. उस महिला की आईडी, वोटिंग पर्ची और उस आईडी पर लगे फोटो से उसके चेहरे का मिलाया जाएगा. सब कुछ सही पाए जाने पर ही उन्हें पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़े-8 सीटें, 80 उम्मीदवार, 1.44 करोड़ मतदाता; इन दिग्गजों की साख दांव पर, दो राजनीतिक घराने भी भर रहे दम - Lok Sabha Election 2024

निर्वाचन अधिकारी की तरफ से तैनात एजेंट लईका ने बताया, कि यह पहल पहली बार हुआ है. हम लोग मुरादाबाद के सदर ब्लॉक में तैनात है. यहां बुर्खे में आने वाली महिलाओं की आईडी से चेहरा मिलाने के बाद ही वोट डालने के लिए भेजा जा रहा है. अब तक किसी भी तरह की फर्जी वोट का मामला सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़े-मेरठ में योगी का विरोधियों पर तगड़ा हमला, बोले- कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार पहले, मोदी के लिए राष्ट्र पहले - CM Yogi In Western U

ABOUT THE AUTHOR

...view details