मुरादाबाद: मुस्लिम क्षेत्रों में बुर्खे की आड़ में होने वाली फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए नई पहल शुरू की गयी है. मुरादाबाद के सदर ब्लॉक में बने पोलिंग स्टेशन पर बाल विकास एवं पुष्टाहार में तैनात महिलाओं को निर्वाचन अधिकारी की तरफ से तैनात किया गया है. यह महिला एजेंट बुर्खे में वोट डालने आने वाली हर महिला की आईडी और उनका चेहरा देखने के बाद ही उन्हें वोट डालने जाने दे रही है. अब तक किसी भी तरह का फर्जी वोट डालने का मामला सामने नहीं आया है.
मुरादाबाद में बुरखा पहनकर नहीं होगी फर्जी वोटिंग, निर्वाचन अधिकारी ने तैनात की महिला एजेंट - Fake voting by wearing burqa - FAKE VOTING BY WEARING BURQA
अब बुरखा पहनकर फर्जी वोटिंग नहीं हो पाएगी. निर्वाचन अधिकारी की तरफ से कुछ महिला एजेंट को तैनात किया गया. यह एजेंट बुरखा पहनकर आने वाली महिलाओं की चेकिंग करेगी, इसके बाद ही उन्हें वोट डालने के लिए अंदर जाने की परमिशन देगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 19, 2024, 2:03 PM IST
निर्वाचन अधिकारी की तरफ से तैनात एजेंट लईका ने बताया, कि यह पहल पहली बार हुआ है. हम लोग मुरादाबाद के सदर ब्लॉक में तैनात है. यहां बुर्खे में आने वाली महिलाओं की आईडी से चेहरा मिलाने के बाद ही वोट डालने के लिए भेजा जा रहा है. अब तक किसी भी तरह की फर्जी वोट का मामला सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़े-मेरठ में योगी का विरोधियों पर तगड़ा हमला, बोले- कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार पहले, मोदी के लिए राष्ट्र पहले - CM Yogi In Western U