दरभंगा: समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रहे एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी टीटीई समस्तीपुर से ट्रेन संख्या 13212 पर चढ़ा और यात्रियों के टिकट की जांच करने लगा. इसी क्रम में एक यात्री को शंका हुई. उसने उसकी फोटो खींची और इस मामले की जानकारी रेल प्रशासन को दी. इस सूचना का सत्यापन करने के बाद टाइगर स्क्वाड के चंद्र किशोर यादव और धर्मेद्र कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया.
दरभंगा में फर्जी टीटीई गिरफ्तार : फर्जी टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में की गई. रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना 26 अगस्त को ही दी गई थी. जिसके बाद से प्रशासन सजग तौर पर सूचना सत्यापन और इस तरह के असाजिक तत्व पर नजर बनाए हुए था. इसी क्रम में मंगलवार को दरभंगा स्टेशन से इसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं पकड़े गए फर्जी टीटी ने कहा कि वह रेलवे की तैयारी कर रहा है और मेरी इच्छा रेलवे ड्राइवर बनने की है.