भरतपुर.डीग जिले की थाना जुरहरा पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त हाने वाले फर्जी सिम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य सामग्री बरामद की है. आरोपी विभिन्न राज्यों से फर्जी पते वाली सिम मंगाकर अवैध तरीके से ओएलएक्स ठगी करने वालों को बेचता था. पुलिस ने दबिश दी, तो आरोपी रात का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने आरोपी के घर से 11 फर्जी सिम कार्ड, 21 फर्जी आधार कार्ड, 3 मोबाइल फोन व ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 24 जनवरी को जगराम एएसआई मय जाप्ता मय डीएसटी टीम के गश्त कर रहे थे. तभी सूचना मिली कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव नौगांवा का निवासी मोहम्मद आरिफ खान पुत्र इसराइल विभिन्न प्रान्तों से अवैध सिम मंगाकर अवैध तरीके से ओएलएक्स ठगी वालों को अवैध रूप से विक्रय कर रहा है. इस सूचना पर जगराम एएसआई मय जाप्ता के मोहम्मद आरिफ खान के मकान पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति अचानक पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.