भरतपुर: जिले की नदबई थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह ठग बेरोजगार युवाओं को पुलिस कांस्टेबल और हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करता था. अब तक यह ठग करीब 20 बारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी पुलिस निरीक्षक व पुलिस उप अधीक्षक की वर्दी पहनकर भोले-भाले युवाओं से मिलता और उन्हें झांसे में लेता था.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि नदबई थानाधिकारी दौलत साहू ने टीम के साथ जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पिड़यानी निवासी शातिर ठग अमरचन्द (46) पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमरचंद राजस्थान पुलिस की फर्जी पुलिस निरीक्षक व पुलिस उप अधीक्षक की वर्दी पहन कर और खुद को सीआईडी सीबी में अधिकारी बताकर अनजान लोगों को नौकरी का झांसा देकर पैसों की ठगी करता था.
पढ़ें:दो सगे भाइयों से सचिवालय में चपरासी की नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी