राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी के नाम पर करता था बेरोजगार युवाओं से ठगी, आरोपी गिरफ्तार - FAKE POLICE OFFICER ARRESTED

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर युवाओं से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले ठग को नदबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Fake Police Officer Arrested
फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 9:04 PM IST

भरतपुर: जिले की नदबई थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह ठग बेरोजगार युवाओं को पुलिस कांस्टेबल और हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करता था. अब तक यह ठग करीब 20 बारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी पुलिस निरीक्षक व पुलिस उप अधीक्षक की वर्दी पहनकर भोले-भाले युवाओं से मिलता और उन्हें झांसे में लेता था.

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि नदबई थानाधिकारी दौलत साहू ने टीम के साथ जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पिड़यानी निवासी शातिर ठग अमरचन्द (46) पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमरचंद राजस्थान पुलिस की फर्जी पुलिस निरीक्षक व पुलिस उप अधीक्षक की वर्दी पहन कर और खुद को सीआईडी सीबी में अधिकारी बताकर अनजान लोगों को नौकरी का झांसा देकर पैसों की ठगी करता था.

पढ़ें:दो सगे भाइयों से सचिवालय में चपरासी की नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी

आरोपी पुलिस अधिकारी के रूप में जगह-जगह जाता, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों से पुलिस की वर्दी पहनकर मिलता और अपने वर्दी के फोटो दिखाता. पुलिस का अधिकारी बनकर बेरोजगार गरीब बच्चों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था. नए-नए स्थानों पर लोगों को झांसे में लेकर मुकदमा आदि में अधिकारियों से व सीआईडी से मदद कराने के नाम पर फंसाता. वारदात के बाद नई-नई सिम लेकर बातचीत करता और व्यस्ततम व सकरी गलियों में रहकर जीवनयापन करता था.

पढ़ें:रेलवे डी ग्रुप में नौकरी का झांसा देकर ठगे 11 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज

आरोपी ने करीली गांव के दो भाइयों प्रशांत और अभिषेक जाट से पुलिस में कांस्टेबल व हाईकोर्ट में चपरासी की नौकरी लगाने के बहाने से 5 लाख 50 हजार की ठगी की थी. आरोपी ने पूछताछ में करीब 20 घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी से फर्जी पुलिस की पोशाक और ठगी की रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details