उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायुसेना भर्ती के नाम पर ठगा गया तो दूसरों को ठगने लगा फर्जी अफसर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट की वर्दी पहन पत्नी-ससुराल पर जमाया रौंब - bareilly ki tazi khbhar

बरेली में वायुसेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी अफसर दबोचा गया है. चलिए जानते हैं उसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 12:15 PM IST

बरेलीः बरेली पुलिस ने एयर फोर्स के फर्जी अफसर को दबोचा है. बताया गया कि वायुसेना भर्ती के नाम पर पहले ठगों ने उसे ठग लिया, इसके बाद उसने ये ठगी शुरू कर दी. वह फर्जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनकर घूमने लगा और पत्नी और ससुराल पर भी रौंब जमाने लगा. बरेली की इज़्ज़तनगर थाने की पुलिस ने एयर फोर्स के पास से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बरेली के इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र में एयर फोर्स है. उसी के आसपास एक व्यक्ति एयर फोर्स अफसर की वर्दी पहनकर इलाके के दुकानदारों पर रौब झाड़ रहा था. दुकानदारों को शक हुआ तो उन्होंने उसकी जानकारी इज़्ज़तनगर थाने की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने खुद को एयर फोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट इंद्र कुमार माली बताया. इसके साथ ही आई कार्ड सहित कई दस्तावेज दिखाते हुए एयर फोर्स अधिकारी होने का रौंब जमाने लगा.

एयर फोर्स के अफसर की वर्दी पहने इंद्र कुमार माली पर पुलिस को शक हुआ तो मामले की जानकारी एयर फोर्स योगेंद्र सिंह यादव, मास्टर वारंट अफसर सहायक सुरक्षा अधिकारी वायु सेवा बरेली को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे सहायक सुरक्षा अधिकारी ने एयरफोर्स की वर्दी पहने इंद्र कुमार माली से पूछताछ की. उसके डॉक्यूमेंट चेक किए तो वह फर्जी निकला. इसके बाद इज्जत नगर थाने की पुलिस ने वायु सेना का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.


पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि इज्जतनगर थाने की पुलिस ने इंद्र कुमार माली नाम के बलिया जिले के रहने वाले फर्जी एयरफोर्स अधिकारी को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह खुद को एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त बताता था. उसने फर्जी आई कार्ड और अन्य कागज बनवा लिए थे. उसने बताया कि वायुसेना भर्ती के लिए पहले उसने मोटी रिश्वत दी थी, जो ठगों ने हजम कर ली. इसके बाद उसने फर्जी आई कार्ड और वर्दी बनवाकर ठगी शुरू कर दी. तीन साल तक वह वह एयरफोर्स का अधिकारी बताकर रह रहा. पत्नी और ससुराल को भी यही बताया. इसके बाद वह भर्ती के नाम पर लोगों को ठगने लगा. बीते तीन सालों में वह कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है.

इज्जतनगर थाने की पुलिस ने फर्जी एयरफोर्स अधिकारी के पास से तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक सेवा का फर्जी आई, एयर फोर्स लोगो लगी एक लग्जरी कार, दो मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.



ये भी पढ़ेंः यूपी में अखिलेश यादव और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने छोड़ा साथ

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव, सपा मुखिया ने भाजपा के लिए कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details