हल्द्वानी: त्योहारों को देखते हुए मिलावटखोर अब सक्रिय हो गए हैं और खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. होली के मद्देनजर बाजारों में नकली मावे की खपत भी बढ़ गई है. ऐसे में मावे और दूध से बने पदार्थों की खपत को देखते हुए जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी के तहत आज जिला प्रशासन और हल्द्वानी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से अवैध रूप से ले जा रहे मावा और पनीर की खेप को पकड़ा है.
उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से नकली मावा और पनीर बरामद:खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के तहत उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से बड़ी मात्रा में नकली मावा और पनीर बरामद किया गया है. मावा और पनीर करीब 5 क्विंटल के आसपास है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में रोडवेज बस चालक ने बताया कि मुरादाबाद से हल्द्वानी की बस में यह मावा और पनीर रखवाया गया था. प्रथम दृष्टिया मावा और पनीर मिलावटी लग रहा है. हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि पनीर और मावा नकली है या असली.