बांसवाड़ा.शहर में नकली सोना गिरवी रखकर लाखों का ब्याज वसूलने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने राज तालाब थाने में करीब 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है. वहीं, पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि उसने 15 लाख 80 हजार रुपए नकद दिए थे, जो की ब्याज सहित 26 लाख हो गए हैं. इस मामले में राज तालाब थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
जानें पूरा मामला :थाना अधिकारी ने बताया कि खांदू कॉलोनी निवासी परेश मलावत ने अपने साडू चंद्रेश नायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस रिपोर्ट चंद्रश के जीजा को भी आरोपी बनाया गया है. मलावत ने रिपोर्ट में बताया कि जब भी काम धंधे के लिए नायक को रुपए की जरूरत होती तो वो उनसे पैसे ले जाते थे और फिर बाद में उन पैसों को लौट दिया करते थे. 2016-17 में उन्होंने उनको 15 लाख 80 हजार रुपए दिए थे. इसके बदले आरोपी साडू उनके पास 35 तोला सोना गिरवी रखा था. उसके बाद उसने कभी रुपए वापस नहीं किए.
इसे भी पढ़ें -नकली सोने के बदले 13 लाख का गोल्ड लोन लेने की धोखाधड़ी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार