ETV Bharat / state

25 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, अब तक कई लोगों से करोड़ों रुपये की कर चुका ठगी

दवाई व्यापारी से 25 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. अब तक कई लोगों से 9-10 करोड़ रुपये की कर चुका है ठगी.

Jaipur Fraud Case
25 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जयपुर : राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को धर दबोचा है. सोमवार को पुलिस ने दवाई व्यापारी से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं, जिनमें वह करीब 9-10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक जयपुर शहर में व्यापारियों के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी थाना अधिकारियों को टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी चौमूं अशोक चौहान और विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें : ये शादी का निमंत्रण नहीं ठगी का Invitation है! ऐसे बचें फ्रॉड के इस नए जाल से

विश्वकर्मा इलाके में दवाई व्यापारी से 25 लाख रुपये का माल खरीद कर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद वांछित आरोपी कुलदीप शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया गया. आरोपी कुलदीप शर्मा पर कड़ी निगरानी रखते हुए उसके निवास स्थान आगरा रोड कानोता और अन्य ठिकानों पर मुखबिर से सूचना एकत्रित की गई. लगातार आरोपी का पीछा करके उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई. पुलिस की स्पेशल टीमों ने तकनीकी सहायता के आधार पर अथक प्रयास करते हुए आरोपी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि एक फर्म बनाकर जयपुर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, फरीदाबाद, हरियाणा के व्यापारियों के साथ ठगी की है. अब तक करीब 9-10 करोड़ रुपये कीमत की दवाइयों की धोखाधड़ी करके ठगी कर चुका है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जयपुर : राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को धर दबोचा है. सोमवार को पुलिस ने दवाई व्यापारी से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं, जिनमें वह करीब 9-10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक जयपुर शहर में व्यापारियों के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी थाना अधिकारियों को टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी चौमूं अशोक चौहान और विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें : ये शादी का निमंत्रण नहीं ठगी का Invitation है! ऐसे बचें फ्रॉड के इस नए जाल से

विश्वकर्मा इलाके में दवाई व्यापारी से 25 लाख रुपये का माल खरीद कर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद वांछित आरोपी कुलदीप शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया गया. आरोपी कुलदीप शर्मा पर कड़ी निगरानी रखते हुए उसके निवास स्थान आगरा रोड कानोता और अन्य ठिकानों पर मुखबिर से सूचना एकत्रित की गई. लगातार आरोपी का पीछा करके उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई. पुलिस की स्पेशल टीमों ने तकनीकी सहायता के आधार पर अथक प्रयास करते हुए आरोपी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि एक फर्म बनाकर जयपुर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, फरीदाबाद, हरियाणा के व्यापारियों के साथ ठगी की है. अब तक करीब 9-10 करोड़ रुपये कीमत की दवाइयों की धोखाधड़ी करके ठगी कर चुका है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.