मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकान आलीशान और अंदर काला काम, पुलिस की दबिश में खुला असली नकली का बड़ा खेल - MP DAP FAKE FERTILIZER

मध्य प्रदेश के छतरपुर में असली पैकिंग में नकली खाद भरकर बेचा जा रहा. पुलिस ने माफियाओं के गोदाम पर मारा छापा.

DAP FAKE FERTILIZER CHHATARPUR MP
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Dec 2, 2024, 11:49 AM IST

छतरपुर: मजबूर किसानों की मजबूरी का फायदा उठाने बाले 3 खाद माफियाओं को पुलिस ने दबोचा है. ये खाद माफिया खाद की असली पैंकिंग में नकली खाद भरकर बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस चंद्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र के एक मकाना में छापामार कार्रवाई करते हुए 300 बोरी नकली खाद के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्या था असली और नकली खाद का खेल?

दरअसल, राज्य के अन्य जिलों की तरह छतरपुर में भी किसान इस समय DAP फर्टिलाइजर की किल्लत परेशान हैं. मांग पूरी न होने के कारण किसान मजबूरी में कालाबाजारी वाली खाद लेने को मजबूर हैं और इसी मजबूरी का फायदा उठाकर खाद माफिया नकली खाद बेच रहे थे. सिविल लाईन टीआई बाल्मीक चौबे के मुताबि, '' मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे के पास चंद्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक आलीशान मकान के अंदर नकली खाद का कारोबार चल रहा है. बताया गया कि यहां असली पैकिंग वाली बोरियों में नकली खाद भरने का काम चल रहा है, जिसके सूचना पर मौके पर दबिश दी गई.''

जानकारी देते सिविल लाइन टीआई (Etv Bharat)

कृषि विभाग भी करेगा मामले की जांच

टीआई चौबे के मुताबिक, दबिश के दौरान मकान मालिक हेमंत वर्मा मौके से भाग गया लेकिन छतरपुर के देरी रोड निवासी तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये सभी उत्तरप्रदेश के महोबा से नकली DAP खाद लाकर उसमें मिलावट करते थे और फिर पैकिंग कर आसपास के गांव में बेचा करते थे. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की अब जांच कृषि विभाग को सौंप दी है. कृषि विभाग को सूचित कर दिया गया है, मकान के अंदर खुली बोरिया मिली हैं, पैकिंग करते हुए 3 लोग मिले हैं.

खाद की असली बोरियां जिनमें भरा जा रहा था नकली खाद (Etv Bharat)


वहीं कृषि विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सन्दीप तिवारी ने बताया, '' 324 बोरी खाद मिला है,जो नकली है. मकान के अंदर पैकिंग का काम चल रहा था,कृषि विभाग और हम लोग जांच पड़ताल में लगे हैं.''

27 निवंबर को भी पकड़ी गई थी नकली खाद

इससे पहले छतरपुर में 26 नवंबर को भी यूपी से ट्रक में आई नकली खाद पकड़ी गई थी. यूपी के मुजफ्फर नगर से नकली खाद छतरपुर के कुछ खाद करोबारियों द्वारा मंगवाई गई थी, जिसे SDM छतरपुर ने पकड़ा था. इस ट्रक से 460 बोरी खाद बरामद की गई, थी जिसमें 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.

Last Updated : Dec 2, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details