जींद:हरियाणा के जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि व्यक्ति लड़का पैदा होने की दवाई देता था. पुलिस ने फर्जी ग्राहक तैयार कर आरोपी को रोहतक के लाहली गांव से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि 25 वर्षीय नीरज फेसबुक पर पोस्ट डालता था कि कोई भी भाई-भाभी लड़का होने की दवाई उससे ले सकता है. बाद में ध्यान दिया गया तो पता लगा कि उसने दस से 15 ग्रुप में यह पोस्ट डाल रखी थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक तैयार कर नीरज से बात करवाई.
आरोपी ने 1500 रुपये की मांग की: इसके बाद कई दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिलने के लिए टाइम पर टाइम देता रहा. नीरज को पकड़ने के लिए सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने टीम तैयार की. नीरज ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए फर्जी ग्राहक के पास क्यूआर कोड भेजकर 1500 रुपये की मांग की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्यूआर कोड पर 1500 रुपये भेज दिए. नीरज ने कुल पांच हजार रुपये की मांग की थी. जिसमें से 1500 रुपये पहले मांगे गए थे. जो स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे ऑनलाइन पे किए गए थे.
रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ आरोपी: इसके बाद नीरज ने फर्जी ग्राहक को जींद के एक निजी होटल में मिलने के लिए बुलाया. जहां स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम तैनात थी. जैसे ही नीरज ने फर्जी ग्राहक को अपने पास बिठाया और माचिस की डिब्बी में तीन गोलियां दी. जब फ्रजी ग्राहक ने नीरज को पैसे दिए तो पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नीरज को पकड़ लिया और सिविल लाइन थाना ले जाया गया. जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.