हरियाणा

haryana

लड़का पैदा होने के नाम पर फर्जी दवाई देकर लोगों को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पर बनाई थी फर्जी ID - Fake doctor arrested in Jind

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 17, 2024, 1:37 PM IST

Fake Doctor Arrested in Jind: जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी लड़का पैदा होने की फर्जी दवा बेचकर लोगों को लूटने का काम करता था. स्वास्थ्य विभाग टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Fake Doctor Arrested in Jind
Fake Doctor Arrested in Jind (ईटीवी जींद)

जींद:हरियाणा के जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि व्यक्ति लड़का पैदा होने की दवाई देता था. पुलिस ने फर्जी ग्राहक तैयार कर आरोपी को रोहतक के लाहली गांव से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि 25 वर्षीय नीरज फेसबुक पर पोस्ट डालता था कि कोई भी भाई-भाभी लड़का होने की दवाई उससे ले सकता है. बाद में ध्यान दिया गया तो पता लगा कि उसने दस से 15 ग्रुप में यह पोस्ट डाल रखी थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक तैयार कर नीरज से बात करवाई.

आरोपी ने 1500 रुपये की मांग की: इसके बाद कई दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिलने के लिए टाइम पर टाइम देता रहा. नीरज को पकड़ने के लिए सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने टीम तैयार की. नीरज ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए फर्जी ग्राहक के पास क्यूआर कोड भेजकर 1500 रुपये की मांग की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्यूआर कोड पर 1500 रुपये भेज दिए. नीरज ने कुल पांच हजार रुपये की मांग की थी. जिसमें से 1500 रुपये पहले मांगे गए थे. जो स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे ऑनलाइन पे किए गए थे.

रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ आरोपी: इसके बाद नीरज ने फर्जी ग्राहक को जींद के एक निजी होटल में मिलने के लिए बुलाया. जहां स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम तैनात थी. जैसे ही नीरज ने फर्जी ग्राहक को अपने पास बिठाया और माचिस की डिब्बी में तीन गोलियां दी. जब फ्रजी ग्राहक ने नीरज को पैसे दिए तो पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नीरज को पकड़ लिया और सिविल लाइन थाना ले जाया गया. जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.

फेसबुक पर बनाई थी फर्जी आईडी: पकड़े गए युवक का नाम नीरज कुमार है. जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. जबकि उसने फेसबुक पर नवजोत कुमार के नाम से आईडी बना रखी थी. फेसबुक आईडी पर नीरज पोस्ट डालता था कि हमारे यहां लड़का होने की दवा दी जाती है. चाहने वाले भाई बहन या भाभी जरूर संपर्क करें. आप की वजह से किसी के घर में रौनक आ जाएगी.

ये भी पढ़ें:नर्स बनकर आई बेटे की प्रेमिका, पिता की ली जान, हत्या के खौफनाक तरीके को जानकर आप रह जाएंगे हैरान - Elderly Person Murder In Sonipat

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में बीयर से भरा ट्रक पलटा, आवारा पशु के सामने आने से बिगड़ा ट्रक का संतुलन - Beer truck overturned in Fatehabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details