बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिसकी हत्या के आरोप में जेल गया था पति, 6 साल बाद जिंदा मिली पत्नी! - FAKE DEATH CASE EXPOSED

नालंदा में कैसे एक पति के खिलाफ लगे हत्या के आरोपों के बाद सच्चाई ने खुद को दुनिया के सामने उजागर किया, पढ़िये विस्तार से.

Nalanda
नगरनौसा थाना. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 8 hours ago

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक खौ़फनाक मामला सामने आया है. पत्नी की हत्या के आरोप में पति को जेल भेज दिया गया था, लेकिन जब मामले की जांच आगे बढ़ी तो 6 साल बाद पत्नी जीवित मिली. पूर्णिया जिले के धमदाहा में मिली यह महिला ना केवल जिंदा थी, बल्कि पहचान बदलकर रह रही थी. हैरान कर देने वाली इस घटना ने न केवल हत्याकांड की कहानी को पलट दिया, बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया कि क्या यह सब किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था?

क्या है मामला: मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र का है. यहां के एक युवक की शादी 2015 में पटना ज़िले के गौरीचक थाना क्षेत्र की एक लड़की से दनियावां के सूर्य मंदिर में हुई थी. शादी के 3 साल बाद 2018 में अचानक वो महिला ससुराल से गायब हो जाती है. जिसके बाद पति ने ससुराल पटना में इस बात की जानकारी दी. महिला के मायके वालों ने हिलसा कोर्ट में पति एवं अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद कांड संख्या 123/2018 दर्ज की गई.

पुलिस ने पति को जेल भेजाः नगरनौसा थाना पुलिस अपने स्तर से जांच की. महिला का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने महिला को मृत मानते हुए दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है. 4 माह तक जेल में रहा. उसके बाद जमानत मिली. इस बीच हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने पुराने पड़े लंबित मामलों की जांच शुरू की तो इस क्राइम थ्रिलर में चौंकाने वाले घटनाक्रम, छुपी हुई पहचान और झूठी मौत का पर्दाफाश हुआ है.

जांच में सनसनीखेज खुलासाः पुलिस ने 19 दिसंबर को पूर्णिया के धमदाहा में कथित रूप से मृत महिला को जीवित पाया. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर अपने साथ कोर्ट लेते आयी. उसका बयान दर्ज कराया गया. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से किसी के साथ चली गयी थी. पुलिस मामले की की जांच में जुटी है कि आख़िर 6 सालों तक पहचान छुपाकर कैसे रह रही थी. महिला के मायकेवालों को इस बात की जानकारी थी या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है.

"2019 में ही आरोपी पति को बेल मिल गयी थी. मामला समाप्त करने के लिए कोर्ट में हाजरी के लिए पति पहुंचा तो कोर्ट ने दुबारा जांच के आदेश दिये. जांच के दौरान पता चला कि महिला अभी जिंदा है. पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र से बरामद कर लाई गयी. कोर्ट ने पूछताछ के बाद महिला को दूसरे पति के साथ रहने की इजाजत दे दी."- पंकज कुमार पवन, नगरनौसा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंःनालंदा में खून से सना युवक का शव मिला तो बोरी में बंद युवती की लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details