जांजगीर चांपा:पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स फर्जी कलेक्टर बनकर जिले के सरपंचों को फोन पर डरा रहा था. फोन कर सरपंचों से पैसों की मांग कर रहा था. शिकायत करने वालों के मुताबिक आरोपी फोन र गांव में चल रहे विकास कार्यों को जारी रखने के बदले दस फीसदी की राशि की मांग कर रहा था. पकड़े गए फर्जी कलेक्टर का नाम दिनेश अजगल्ले है. युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
फर्जी कलेक्टर साहब गिरफ्तार:पुलिस के मुताबिक फर्जी कलेक्टर बनकर दिनेश अजगल्ले लगातार जिले के सरपंचों को फोन कर धमका रहा था. दरअसल बारिश खत्म होने के बाद सभी ग्राम पंचायतों में विकास का काम शुरु हो चुका है. बलौदा ब्लॉक के चारपार में भी विकास का काम चल रहा है. आरोपी अजगल्ले ने चारपारा के सरपंच को 16 अक्टूबर के दिन फोन किया. सरपंच से पैसों की मांग जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई. फोन नंबर के आधार पर पुलिस फर्जी कलेक्टर साहब तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.