नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने एक साल में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर 20 कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में कुल 188 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस विभाग ने 1 अप्रैल 2023 से 15 मई 2024 तक के आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में उन कॉल सेंटर्स की भी जानकारी दी है, जहां पर कार्रवाई की गई है.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि फर्जी कॉल सेंटर पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने अलग-अलग जगहों पर संचालित होने वाले कॉल सेंटर पर निगरानी रखी और फर्जी तरीके से संचालित होने वाले कॉल सेंटरों पर शिकंजा कसा. इस दौरान पुलिस ने कॉल सेंटरों से भारी मात्रा में लैपटॉप, राउटर, मोबाइल, डेस्कटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. कई अन्य कॉल सेंटर अभी भी पुलिस के निशाने पर है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: मॉल के पास नाले में मिला व्यक्ति का शव, पहचान करने में जुटी पुलिस