नई दिल्ली/नोएडा:शेयर मार्केट में निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश फेज वन और सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में किया. इस मामले में पुलिस ने सरगना सहित 8 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया, इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-20 थाने में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में जब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही, तभी ठगी करने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एसीपी 2 शैव्या गोयल की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. टीम ने शनिवार को सेक्टर दो में संचालित कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर गिरोह के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वर्तमान में सभी आरोपी नोएडा और दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. आरोपियों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है. गिरोह का सरगना गणेश ठाकुर और ज्ञानेंद्र है. एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गिरोह का सरगना ऐसे लोगों का डाटा लेता था जिन्हें लोन व इंश्योरेंस की आवश्यकता होती थी. आरोपी विभिन्न बैंकों का कर्मचारी बताते हुए ग्राहकों को कॉल करते थे. इसके बाद ग्राहक की आवश्यकता अनुसार प्रलोभन देकर आसान शर्तों पर लोन, इंश्योरेंस कराने का विश्वास दिलाकर उनसे कुल रकम का 10 से 15 प्रतिशत धनराशि पहले ही ले लेते थे. रकम ट्रांसफर कराने के बाद आरोपी ग्राहक से संपर्क ही तोड़ देते थे. गिरोह का सरगना बिना किसी लाइसेंस के फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर रहा था. आरोपियों के द्वारा अबतक पांच सौ से अधिक लोगों से करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी की जा चुकी है.