नई दिल्ली/गाजियाबाद:22 जुलाई से सावन मास की शुरुआत होने जा रही है. सावन के महीने में प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ वापस नहीं लौटता है. यही वजह है कि दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि देश विदेश से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं.
दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में सावन में उमड़ता है आस्था का सैलाब, जानिए क्या है मान्यता - Dudheshwar Nath Math temple - DUDHESHWAR NATH MATH TEMPLE
Dudheshwar Nath Math temple IN SAWNA : गाजियाबाद स्थित प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में यूं तो सालों भर हीभक्तों का आना लगा रहता है. लेकिन सावन के महीने में यहां आस्था का सैलाब उमड़ता है. मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग मौजूद है.यहां के बारे में लोगों की आस्था है कि दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है.
Published : Jul 20, 2024, 1:28 PM IST
ये भी पढ़ें :दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में रावण ने चढ़ाया था 10वां शीश, जानें महात्म्य
महंत नारायण गिरी का कहना है कि इस साल सावन शिवरात्रि पर तकरीबन 12 लाख शिव भक्त श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की संभावना है. पिछले साल तकरीबन आठ लाख शिव भक्त दूधेश्वर नाथ मंदिर जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे. बीते कई सालों में यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें :दूधेश्वर नाथ मठ मंदिरः होती है भक्तों की हर मनोकामना पूरी, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब