लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा उद्यमियों के उत्साह को देखकर जी-20 में युवा समिट का आयोजन कराया. युवा उद्योगपति के रूप में बहुत सारे लोग सूक्ष्म लघु उद्योग व्यापार में एमएसएमई के स्टार्टअप योजनाओं से जुड़कर अपना उद्योग धंधा कर रहे हैं. स्माल इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग क्लब ऐसे उद्यमियों को बढ़ावा दे रहा है.
देश के विभिन्न राज्यों में स्माल इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग शो का आयोजन किया जा चुका है. अब 22 से 25 नवंबर तक चार दिन का आईएमटीएस ने मैन्युफैक्चरिंग हाईटेक मशीनरी शो का शुभारंभ किया है. 22 नवंबर को इस शो का उद्घाटन हुआ. इसमें मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की तमाम कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. देश भर की सैकड़ों कंपनियों के स्टॉल इस प्रदर्शनी में लगेंगे.
अगर आप कोई उद्योग धंधा करना चाहते हैं और उस उद्योग धंधे में किस तरह की मशीनों का इस्तेमाल होता है? कैसे प्रोडक्ट तैयार होते हैं? इसके बारे में जानकारी हासिल करनी है तो आइए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई "इकाना" स्टेडियम में. यहां पर 22 से 25 नवंबर तक ऐसी मशीनें प्रदर्शित की गई हैं. आप अपने उद्योग के लिहाज से यहां पर अच्छी जानकारी ले सकते हैं. छोटे से लेकर बड़े उद्योग में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को यहां पर प्रदर्शित किया गया है.
इवेंट कंपनी इंस्ट की तरफ से हाईटेक मशीनरी शो का आयोजन किया गया है जिससे मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को नया अत्यधिक आयाम मिलेगा और मैन्युफैक्चरर आसानी से कम समय में पैकिंग भी कर सकेंगे इससे उत्पादन में तेजी भी आएगी. मुख्य कंपनियों में जय श्री इंडस्टरीज किस ओमिकरों ज्योति सीएनसी शामिल है तमाम हाईटेक कंपनियों ने अपनी मशीनों का शोकेस किया है.
क्या कहते हैं आईएमटीएस के संयोजक: ऑल इंडिया स्माल इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग क्लब के राष्ट्रीय संयोजक चाणक्य त्रिपाठी ने बताया कि बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारे गुजरात की इकाई और आईएमटीएस कंपनी जो मैन्युफैक्चरिंग मशीनों का पूरे देश में शो करती है. इसका आयोजन इसी कंपनी ने अब लखनऊ में किया है. हमारे क्लब को एसोसिएट बनाया गया है. इसके पहले देश के विभिन्न हिस्सों में आईएमटीएस ने इस तरह के शो किए हैं.