उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेक मशीनों का लखनऊ में लगा मेला, देश की सैकड़ों कंपनियां ले रहीं हिस्सा - HI TECH MACHINERY FAIR IN LUCKNOW

लखनऊ में आईएमटीएस ने मैन्युफैक्चरिंग हाईटेक मशीनरी मेले का शुभारंभ किया.

हाईटेक मशीनों का लखनऊ में लगा मेला
हाईटेक मशीनों का लखनऊ में लगा मेला (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 4:45 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा उद्यमियों के उत्साह को देखकर जी-20 में युवा समिट का आयोजन कराया. युवा उद्योगपति के रूप में बहुत सारे लोग सूक्ष्म लघु उद्योग व्यापार में एमएसएमई के स्टार्टअप योजनाओं से जुड़कर अपना उद्योग धंधा कर रहे हैं. स्माल इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग क्लब ऐसे उद्यमियों को बढ़ावा दे रहा है.

हाईटेक मशीनों का लखनऊ में लगा मेला (Video Credit; ETV Bharat)

देश के विभिन्न राज्यों में स्माल इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग शो का आयोजन किया जा चुका है. अब 22 से 25 नवंबर तक चार दिन का आईएमटीएस ने मैन्युफैक्चरिंग हाईटेक मशीनरी शो का शुभारंभ किया है. 22 नवंबर को इस शो का उद्घाटन हुआ. इसमें मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की तमाम कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. देश भर की सैकड़ों कंपनियों के स्टॉल इस प्रदर्शनी में लगेंगे.

अगर आप कोई उद्योग धंधा करना चाहते हैं और उस उद्योग धंधे में किस तरह की मशीनों का इस्तेमाल होता है? कैसे प्रोडक्ट तैयार होते हैं? इसके बारे में जानकारी हासिल करनी है तो आइए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई "इकाना" स्टेडियम में. यहां पर 22 से 25 नवंबर तक ऐसी मशीनें प्रदर्शित की गई हैं. आप अपने उद्योग के लिहाज से यहां पर अच्छी जानकारी ले सकते हैं. छोटे से लेकर बड़े उद्योग में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को यहां पर प्रदर्शित किया गया है.

इवेंट कंपनी इंस्ट की तरफ से हाईटेक मशीनरी शो का आयोजन किया गया है जिससे मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को नया अत्यधिक आयाम मिलेगा और मैन्युफैक्चरर आसानी से कम समय में पैकिंग भी कर सकेंगे इससे उत्पादन में तेजी भी आएगी. मुख्य कंपनियों में जय श्री इंडस्टरीज किस ओमिकरों ज्योति सीएनसी शामिल है तमाम हाईटेक कंपनियों ने अपनी मशीनों का शोकेस किया है.

क्या कहते हैं आईएमटीएस के संयोजक: ऑल इंडिया स्माल इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग क्लब के राष्ट्रीय संयोजक चाणक्य त्रिपाठी ने बताया कि बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारे गुजरात की इकाई और आईएमटीएस कंपनी जो मैन्युफैक्चरिंग मशीनों का पूरे देश में शो करती है. इसका आयोजन इसी कंपनी ने अब लखनऊ में किया है. हमारे क्लब को एसोसिएट बनाया गया है. इसके पहले देश के विभिन्न हिस्सों में आईएमटीएस ने इस तरह के शो किए हैं.

उत्तर प्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हाईटेक ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरर मशीन जो होती हैं, जो ऑटोमेटेड मशीन हैं. पहली बार उत्तर प्रदेश के अंदर ऐसा शो हो रहा है. लगभग सभी उद्योगों को यह शो प्रभावित करेगा. अभी लोग मशीनों के बारे में उतना अवेयर नहीं हैं, लेकिन इस तरह के जब शो होंगे तो लोग मशीनों के प्रति जागरूक जरूर होंगे. इसलिए हमारे क्लब ने यह प्रयास किया है कि उत्तर प्रदेश में एक इस तरह का बड़ा शो कराया जाए. सभी उद्योगों को यह शो टच कर रहा है. मोल्डिंग कटिंग लेजर डिजाइन की हाईटेक मशीन आकर्षण का विषय है. मेटल कटिंग है या फार्मा इंडस्ट्री है, कपड़ों का व्यवसाय है, टेक्सटाइल इंडस्ट्री है. ऐसी जितने भी इंडस्ट्री हैं लगभग 350 इंडस्ट्रीज को यह टच कर रहा है.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय स्तर पर UP के युवा उद्यमियों का बजा डंका, पहली बार टॉप 5 में पहुंचा प्रदेश, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें:यूपी में युवाओं को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार 10 लाख रुपये तक मिलेगा लोन, जानें योग्यता और प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details