उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुम्भ मेला 2025: प्रयागराज जंक्शन के बाहर जल्द शुरू होगा रेल कोच रेस्टोरेंट, लजीज व्यंजन के साथ मिलेगी यह सुविधा - Facility of rail coach restaurant

कुम्भ मेला 2025 से पहले प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों के लिए (Kumbh Mela 2025) खास तैयारी की जा रही है. प्रयागराज जंक्शन के बाहर सिविल लाइंस रेल कोच रेस्टोरेंट के साथ उसी के पास स्लीपिंग पॉड का निर्माण किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:11 PM IST

प्रयागराज जंक्शन के बाहर जल्द शुरू होगा रेल कोच रेस्टोरेंट

प्रयागराज : जिले के प्रयागराज जंक्शन पर कुम्भ मेला 2025 से पहले रेल कोच रेस्टोरेंट और स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. प्रयागराज जंक्शन के बाहर सिविल लाइंस रेल कोच रेस्टोरेंट के साथ उसी के पास स्लीपिंग पॉड का निर्माण कार्य भी चल रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दोनों ही कार्य तेज गति से चल रहे हैं और निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही कार्य पूरा करके कुम्भ मेला से पहले दोनों सुविधा लोगों को मिलने लगेगी. उन्होंने बताया कि संगम की रेती पर जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुम्भ मेला से पहले प्रयागराज जंक्शन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू करने के साथ ही ट्रेन की एक बोगी में रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी. इस काम को भी तेज गति से किया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए नई सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है.

कुम्भ मेला से पहले शुरू हो जाएगा रेल कोच रेस्टोरेंट और स्लीपिंग पॉड :उन्होंने बताया कि 2025 में लगने वाले कुम्भ मेला से पहले रेलवे के बाहर परिसर को विकसित करने की शुरुआत कर दी गई है. जिसके तहत प्रयागराज जंक्शन के बाहर स्लीपिंग पॉड्स की सेवा शुरू कर दी जाएगी. जिसके लिए जंक्शन के बाहर स्लीपिंग पॉड्स का निर्माण कार्य किया जा रहा है. स्लीपिंग पॉड्स के निर्माण के बाद यहां पर आने वाले लोगों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. एनसीआर के सीपीआरओ के मुताबिक, स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा शुरू होने के जंक्शन पर आने वाले वो मुसाफिर जिन्हें कम समय के लिए स्टेशन पर रुकना है और वो कुछ घंटे आराम करना चाहते हैं, उन्हें कुछ किराया देकर स्लीपिंग पॉड्स में आराम करने की सुविधा मिलेगी. जबकि, अभी तक कुछ घंटे के लिए भी आराम करने वालों को होटल में ज्यादा कीमत पर कमरा किराए पर लेना पड़ता है.

रेल कोच में ले सकेंगे लजीज व्यंजन का लुत्फ :प्रयागराज जंक्शन के बाहर बन रहे रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठकर रेल यात्रियों के साथ ही शहर के लोग भी स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. इस रेस्टोरेंट में बैठकर लोग ट्रेन के माहौल का आनंद उठाते हुए जंक्शन पर भोजन करेंगे. ट्रेन में बने इस रेस्टोरेंट में रेल यात्रियों के साथ ही शहर के लोग भी आकर लंच डिनर कर सकेंगे. ट्रेन की बोगी में बनाये जा रहे इस रेस्टोरेंट को प्लेटफार्म के बाहर की तरफ बनाया गया है. जिससे शहर के लोग भी आसानी से आ जा सकें. इस रेल कोच रेस्टोरेंट में आने जाने के लिए शहरियों को प्लेटफॉर्म टिकट लेने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि यह स्लीपिंग पॉड्स और रेल कोच रेस्टोरेंट जल्द लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. जिसका लाभ कुम्भ मेला में आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें : माघ मेला 2024 में आज से कल्पवास, पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा धर्म और आध्यात्म का मेला

यह भी पढ़ें : Kumbh Mela 2025: कुंभ में आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड और खाने की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details