प्रयागराज : जिले के प्रयागराज जंक्शन पर कुम्भ मेला 2025 से पहले रेल कोच रेस्टोरेंट और स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. प्रयागराज जंक्शन के बाहर सिविल लाइंस रेल कोच रेस्टोरेंट के साथ उसी के पास स्लीपिंग पॉड का निर्माण कार्य भी चल रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दोनों ही कार्य तेज गति से चल रहे हैं और निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही कार्य पूरा करके कुम्भ मेला से पहले दोनों सुविधा लोगों को मिलने लगेगी. उन्होंने बताया कि संगम की रेती पर जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुम्भ मेला से पहले प्रयागराज जंक्शन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू करने के साथ ही ट्रेन की एक बोगी में रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी. इस काम को भी तेज गति से किया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए नई सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है.
कुम्भ मेला से पहले शुरू हो जाएगा रेल कोच रेस्टोरेंट और स्लीपिंग पॉड :उन्होंने बताया कि 2025 में लगने वाले कुम्भ मेला से पहले रेलवे के बाहर परिसर को विकसित करने की शुरुआत कर दी गई है. जिसके तहत प्रयागराज जंक्शन के बाहर स्लीपिंग पॉड्स की सेवा शुरू कर दी जाएगी. जिसके लिए जंक्शन के बाहर स्लीपिंग पॉड्स का निर्माण कार्य किया जा रहा है. स्लीपिंग पॉड्स के निर्माण के बाद यहां पर आने वाले लोगों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. एनसीआर के सीपीआरओ के मुताबिक, स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा शुरू होने के जंक्शन पर आने वाले वो मुसाफिर जिन्हें कम समय के लिए स्टेशन पर रुकना है और वो कुछ घंटे आराम करना चाहते हैं, उन्हें कुछ किराया देकर स्लीपिंग पॉड्स में आराम करने की सुविधा मिलेगी. जबकि, अभी तक कुछ घंटे के लिए भी आराम करने वालों को होटल में ज्यादा कीमत पर कमरा किराए पर लेना पड़ता है.