रायपुर:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दिव्यांग, वृद्धजन और निःशक्त मतदाताओं के लिए हर मतदान केन्द्रों पर खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध ने स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. जिसका पालन करना अनिवार्य है.
छत्तीसगढ़ के मतदान केंद्रों में मिलने वाली सुविधाएं:
- हर मतदान केंद्र में दिव्यांग, वृद्ध और निशक्त मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर उपलब्ध रहेंगे.
- हर पोलिंग पूथ ग्राउंड फ्लोर पर रहेगा.
- मतदान केंद्र भवन तक पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंच योग्य सड़क होनी चाहिए
- मतदान केंद्रों में जरूरी सुविधाएं पीने का पानी, शेड
- दिव्यांग मतदाताओं के अनुकुल शौचालय, लाइट की व्यवस्था, स्लोप रैंप
- दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड की नियुक्ति
- बुजुर्ग, निशक्त और दिव्यांग मतदाताओं के लिए लाइन की अनिवार्यता खत्म
- मतदान कर्मियों को संवेदनशील और जागरूक बनाने की कोशिश