छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: इन खास वोटर्स को पोलिंग बूथ में मिलेगी ये सुविधाएं - facilities for disabled voters - FACILITIES FOR DISABLED VOTERS

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ के हर मतदान केंद्रों में दिव्यांग, बुजुर्ग और डिसेब्ल्ड वोटर्स को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से खास तैयारी की जा रही है.

Lok Sabha election 2024
लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 7:55 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दिव्यांग, वृद्धजन और निःशक्त मतदाताओं के लिए हर मतदान केन्द्रों पर खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध ने स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. जिसका पालन करना अनिवार्य है.

छत्तीसगढ़ के मतदान केंद्रों में मिलने वाली सुविधाएं:

  1. हर मतदान केंद्र में दिव्यांग, वृद्ध और निशक्त मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर उपलब्ध रहेंगे.
  2. हर पोलिंग पूथ ग्राउंड फ्लोर पर रहेगा.
  3. मतदान केंद्र भवन तक पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंच योग्य सड़क होनी चाहिए
  4. मतदान केंद्रों में जरूरी सुविधाएं पीने का पानी, शेड
  5. दिव्यांग मतदाताओं के अनुकुल शौचालय, लाइट की व्यवस्था, स्लोप रैंप
  6. दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड की नियुक्ति
  7. बुजुर्ग, निशक्त और दिव्यांग मतदाताओं के लिए लाइन की अनिवार्यता खत्म
  8. मतदान कर्मियों को संवेदनशील और जागरूक बनाने की कोशिश

ये सुविधाएं भी मिलेगी:

वोटिंग के दिन दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स को उनके घर से लाने और मतदान के बाद वापस घर छोड़ने के लिए फ्री परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. मतदान केंद्र पर दृष्टिबाधित व्यक्ति अपने साथ एक सहयोगी को ले जा सकेगा. दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि में डमी मतपत्र भी दिया जा सकेगा. मतदाता सहायता बूथ की स्थिति की जानकारी दिव्यांग मतदाताओं को देने साइन भी चस्पा किया जाएगा. 85 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से भी वोट डाल सकेंगे. डिसेब्ल्ड वोटर्स के लिए सक्षम एप की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

छत्तीसगढ़ में चुनावी फिजा को नक्सलियों ने कब कब किया रक्तरंजित, बस्तर में लाल आतंक के रक्तांचल पर एक नजर - naxal violence in chhattisgarh
मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार - Charandas Mahant hate speech
मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार - Charandas Mahant hate speech

ABOUT THE AUTHOR

...view details