उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र में अपडेट नहीं है मोबाइल नंबर तो अपनाएं ये प्रक्रिया, जानें क्या हो रही परेशानी - Vehicle Registration Certificate - VEHICLE REGISTRATION CERTIFICATE

परिवहन विभाग वाहन स्वामियों को घर बैठे सुविधाएं मुहैया करा रहा है. वाहन स्वामियों को वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा दी है. Facilities at RTO Lucknow

मुख्यालय परिवहन विभाग लखनऊ.
मुख्यालय परिवहन विभाग लखनऊ. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 7:48 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सड़कों पर बड़ी संख्या में ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जिनका पंजीकरण तो है, लेकिन वाहन स्वामी का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. ऐसे वाहन स्वामी अपने वाहन का मोबाइल नंबर परिवहन विभाग की बताई गई प्रक्रिया के मुताबिक अपडेट करा सकते हैं. मोबाइल नंबर अपडेट होने का फायदा ये मिलेगा कि वाहन स्वामी के वाहन से संबंधित सभी सूचनाएं परिवहन विभाग की तरफ से समय-समय पर मिलती रहेंगी.






उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) अशोक कुमार सिंह के अनुसार जांच के दौरान प्रवर्तन टीम के सामने यह बात आ रही है कि बहुत से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नम्बर या तो गलत पड़ा है या अपडेट नहीं है. जिन वाहन स्वामियों के वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नम्बर अपडेट न हो या गलत पड़ा हो, वे विभाग की वेबसाइट http://www.parivahan.gov.in खोलकर अपना मोबाइल नम्बर सही करा सकते हैं.

एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने बताया कि मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए वाहन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करें और वाहन संबंधी सेवा का विकल्प चुनें. इसके बाद राज्य चुनें, वाहन नम्बर दर्ज करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें. दी गई सेवाओं में से मोबाइल नम्बर अपडेट (आधार आधारित विकल्प चुने) के फार्म में पंजीकरण संख्या, पूर्ण चेचिस नम्बर, पूर्ण इंजन नम्बर, पंजीकरण तिथि और फिटनेस/पंजीकरण की समाप्ति तिथि भरें और शो डिटेल बटन पर क्लिक करें. आधार नम्बर, आधार में अंकित नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज करें, एग्री चेक बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक कर अपनी डिटेल देखें. अब मोबाइल अपडेट बटन पर क्लिक करें. पोर्टल में सफल संदेश देखें. आपका मोबाइल नम्बर अब वाहन पोर्टल पर अपडेट शो करेगा. अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि अगर आधार कार्ड 85 प्रतिशत वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में अंकित डाटा के समान है तो ही मोबाइल नम्बर अपडेट होगा, नहीं तो आपको संबंधित कार्यालय में जाकर अपडेट कराना होगा.






यह भी पढ़ें : चोरी की गाड़ियों पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग छीन लेगा सैकड़ों कर्मचारियों का रोजगार, मैन पाॅवर खत्म करने का टेंडर तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details