अंबाला :हरियाणा में दो दिन हुई बारिश के बाद मौसम बदला है. पहाड़ों में हो रही लगातार बर्फबारी का अब मैदानी इलाकों पर भी असर पड़ रहा है . पश्चिम से चलने वाली हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है. वहीं कोहरा पड़ने से भी एक तरफ जहां आम जन जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं फॉग पड़ने से किसान काफी खुश नजर आ रहे है. बारिश के बाद धुंध पड़ने से फसलों को काफी फायदा होगा खासतौर पर गेहूं की फसल के लिए तो ये धुंध किसी राम बाण से कम नहीं है. लगातार धुंध और ठंड पड़ने से गेहूं की फसल की पैदावार बढ़ेगी.
कोहरे से किसानों के चेहरे खिले :पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर भी दिखने लगा है और इसके चलते अंबाला समेत पूरे हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. एक तरफ जहां ठंड से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं बारिश के बाद अब लगातार पड़ रहे कोहरे से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और आज तो अंबाला में घना कोहरा छा गया जिसके चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई. कोहरा पड़ने से जहां वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है, वहीं कोहरा पड़ने से किसान काफी खुश नजर आ रहे है.
कोहरे से फसलों को फायदा :किसानों का कहना है कि जिस प्रकार से हरियाणा में दो दिन बारिश पड़ी और उसक बाद कोहरा पड़ रहा है, ये फसलों के लिए काफी लाभदायक है. बढ़ती ठंड और कोहरा पड़ने से खेत में गेहूं की फसल लहलहाने लग गई है. बारिश से सरसों की फसल और गन्ने की फसल को काफी फायदा हुआ है. हालांकि अभी तक तो कोहरा सभी फसलों के लिए लाभदायक है लेकिन अगर कोहरा ज्यादा पड़ेगा तो गेहूं की फसल के लिए तो फायदेमंद होगा लेकिन वहीं सब्जियों को नुकसान भी हो सकता है.