बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बिल्डर से 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी - पटना में बिल्डर से रंगदारी

Extortion In Patna: पटना में बिल्डर से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. वहीं सामने वाले ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना में बिल्डर से रंगदारी
पटना में बिल्डर से रंगदारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 12:16 PM IST

पटना: राजधानी पटना में रंगदारी का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है. ताजा मामला एक प्राइवेट कंपनी के प्रबंध निदेशक सह बिल्डर सुमित कुमार का है. जिनसे फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. वही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस पूरे मामले में पटना के शास्त्रीनाग थाना क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित बिल्डर सुमित सिंह ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

बिल्डर से 20 लाख की रंगदारी: बताया जा रहा है कि निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक सह बिल्डर सुमित कुमार सिंह को बीते 2 फरवरी को फोन पर कॉल आया. सामने वाले ने बिजली विभाग का एसडीओ बताकर 20 लाख की रंगदारी मांगी है. वहीं नही देने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी दी है. पीड़ित से उस कॉल करने वाले अज्ञात शख्स ने फोन पर कुल 3 मिनट 5 सेकेंड बात की है. जिसमे उसने अपने आपको बिजली विभाग का एसडीओ बताते हुए रंगदारी मांगी है.

4 दिन का दिया समय: फिलहाल इस मामले की लिखित आवेदन मिलने पर शास्त्री नगर थाना की पुलिस ऑडियो की तहकीकात में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बिल्डर सुमित कुमार सिंह को 2 फरवरी को फोन पर धमकी के साथ रंगदारी मांगने के मामले में 4 दिन के अंदर 20 लाख की डिमांड पूरी करने की मांग की गई है. वहीं नही देने पर जान से मारने की बात कही गई है. फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है.

"रंगदारी मांगने के मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. वहीं कुछ पता चलने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी दे पाएंगे."-अमर कुमार, शास्त्री नगर, थानाध्यक्ष

पढ़ें-रंगदारी के आरोप पर पैक्स अध्यक्ष की सफाई, 'जमीन के लिए मैंने दिया था पैसा, इसी को लेकर है विवाद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details