हल्द्वानी:शहर के जाने-माने एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. ज्वेलर्स के पास व्हाट्सएप पर रंगदारी मांगने का संदेश आया है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताया है. रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आभूषण कारोबारी से मांगी गई रंगदारी:बताया जा रहा है कि शहर पटेल चौक स्थित आभूषण कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि तीन जुलाई को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से संदेश आया था. संदेश भेजने वाले ने लिखा कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है, उसने अपना नाम अकिंत सरसा बताया और ज्वेलर्स से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर उसने व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी है.सर्राफा कारोबारी को यकीन दिलाने के लिए उसने दुकान का पता और उसका मोबाइल नंबर भी बताया.