उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: प्रेमनगर इलाके में सुनाई दी धमाकों की आवाजें, पुलिस बोली- घबराएं नहीं, ये हो सकती है वजह - Explosion Sound In Dehradun - EXPLOSION SOUND IN DEHRADUN

Explosion Sound in Dehradun Prem Nagar राजधानी देहरादून का प्रेमनगर इलाका धमाकों का आवाज से गूंजा. घटना की सूचना पर पुलिस ने विस्फोट की पुष्टि के लिए अलग-अलग टीमें गठित की. टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया, जिसमें कहीं भी धमाके की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि ये आवाज अभ्यास के दौरान वायुसेना के सुपरसोनिक बूम के कारण हुई है.

Etv Bharat
धमाकों की आवाज से गूंजा देहरादून का प्रेमनगर इलाका

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 4:51 PM IST

देहरादून: आज दोपहर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के 10 किलोमीटर के रेडियस में जबरदस्त विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. विस्फोट का आवाज के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया. जब पुलिस को सूचना मिली तो अलग-अलग टीमें क्षेत्र में भेजकर वेरिफाई करवाया गया. खुद एसएसपी अजय सिंह ने प्रेमनगर क्षेत्र में पहुंचे. किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है.

दरअसल, सोमवार दोपहर एफआरआई और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई देने की सूचना मिली. सूचना को वेरिफाई करने के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई. प्रेमनगर थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है. सूचना देने वाले काॅलरों से बात करने पर उन्होंने हवा में ब्लास्ट होने से संबंधित सूचना पुलिस को दी.

सुपरसोनिक बूम होने की संभावना:थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस टीमें निरंतर सूचना की पुष्टि के लिए प्रयासरत हैं. साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है कि ऐसी किसी सूचना पर घबराएं नहीं. वहीं, पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि विभिन्न एजेंसी से संपर्क किया गया और प्रारंभिक जानकारी में ऐसा पता चला कि ये आवाज एयरफोर्स फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम होने की संभावना है. हालांकि, सामरिक महत्व के कारण ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती, इसलिए जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें और भयभीत न हों. किसी भी समस्या के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी दी जा सकती है.

पढ़ें-

  1. चिन्यालीसौड़ में वायुसेना का गगन शक्ति सैन्य अभ्यास, जवानों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग - Gagan Shakti Military Exercise
  2. 'ड्रैगन' से निपटने की तैयारी, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी को हाईटेक बना रही वायुसेना
Last Updated : Apr 8, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details