बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में शार्ट सर्किट से घर में ब्लास्ट, आग ने मचाई भयंकर तबाही, दमकल कर्मी की मौत - Fire In siwan - FIRE IN SIWAN

Fireman Died In Siwan: सिवान में बड़ा हादसा हुआ. यहां शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.

Fire In siwan
सिवान में शॉर्ट सर्किट से घर में ब्लास्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 1:35 PM IST

देखें वीडियो (ETV Bharat)

सिवान: सिवान में आग ने भारी तबाही मचाई है. पूरा मामला जिले के नवतन थाना क्षेत्रका है, जहां शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. घटना की सूचना पर दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक घर में भारी मात्रा लकड़ी रखे होने की वजह से घर ब्लास्ट कर गया. इस घटना आग बुझाने आए एक दमकल कर्मी की मौत भी हो गई है.

सिवान के घर में शार्ट सर्किट से आग: बताया जाता है कि घर के नीचे आरा मशीन होने की वजह पूरे घर में ज्यादा मात्रा में लकड़ी रखी हुई थी, जिसके बाद अचानक शार्ट सर्किट हो गया. शार्ट सर्किट से एकाएक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास भगदड़ मच गई.

सिवान में आग ने मचाई भयंकर तबाही (ETV Bharat)

आगलगी में दमकल कर्मी की मौत:आग लगने की सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक आग ने ऐसी तबाही मचाया कि घर एकाएक ब्लास्ट कर के ढह गया, जिसमें भागलपुर निवासी दमकल कर्मी रविकांत जो छत पर चढ़ कर आग बुझा रहा था वह नीचे गिर गया और आग में झुलस कर उसकी मौत हो गई. वहीं मकान मालिक पप्पू प्रसाद अपने परिवार के साथ घर से निकलने में कामयाब रहे.

"आग इतनी भयावह थी कि अचानक घर ब्लास्ट हो गया. तीन माला का मकान ढह गया, जिसमें दमकल कर्मी की छत से गिरने से जल गए और उनकी मौत हो गयी है. वह छत पर चढ़कर आग बुझा रहे थे."-स्थानीय

आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी की मौत (ETV Bharat)

लाखों की संपत्ति जलकर राख:स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य बाजार में शॉर्ट सर्किट से आरा मशीन सहित मकान में आग लगी, जिसमें मकान सहित आरा मशीन में रखा लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है. वहीं आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी रविकांत मंडल की मौत हुई है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर वक़्त पर दमकल कर्मी पहुंच जाते, तो आग इतनी तबाही नहीं मचती.

ये भी पढ़ें:'सब कुछ जलकर राख हो गया, बचा तो सिर्फ तन पर एक कपड़ा', पटना बुद्धा कॉलोनी में आग लगने के बाद का दृश्य - Fire In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details