छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित शाह के दिमाग में क्लीयर है रोडमैप, 2 साल में छत्तीसगढ़ होगा नक्सलमुक्त:ओपी चौधरी - Chhattisgarh will be Naxal free - CHHATTISGARH WILL BE NAXAL FREE

कोरबा में अमित शाह की सभा के बाद ईटीवी भारत ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अमित शाह के दिमाग में रोडमैप क्लीयर है. आने वाले 2 साल में छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होगा.

EXCLUSIVE INTERVIEW WITH OP CHAUDHARY
ओपी चौधरी से खास बातचीत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 11:04 PM IST

2 साल में छत्तीसगढ़ होगा नक्सलमुक्त

कोरबा:लोकसभा में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुंचे थे. चुनावी सभा में उन्होंने नक्सलवाद की समस्या को लेकर बड़ी घोषणा की. चुनावी सभा और छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव में इसके असर को लेकर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ओपी चौधरी ने दावा किया कि अमित शाह जो भी कहते हैं. उसके पीछे गहरी सोच होती है. यदि अमित शाह कह रहे हैं कि 2 साल में नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे, तो इसका मतलब यह हुआ कि उनके दिमाग में इसका क्लीयर रोडमैप है.

सवाल: अमित शाह की चुनावी सभा का क्या असर पड़ेगा, क्या बदलाव होगा?

जवाब: पूरे देश में और छत्तीसगढ़ में मोदी की लहर ही नहीं, सुनामी चल रही है. इस सभा के बाद उस सुनामी को और भी ऊंचाई मिलेगी. उस सुनामी में राष्ट्र विरोधी जितनी ताकतें हैं. वह सभी बहकर रह जाएंगे.

सवाल : अमित शाह ने आज नक्सलवाद के खात्मे की बात कही, आप कैबनेट में मंत्री हैं, उनकी घोषणा को कैसे देखते हैं?

जवाब :गृह मंत्री जो भी बात बोलते हैं. उसके पीछे एक बड़ी गहरी सोच होती है. उनका एक अपना प्लान होता है. उसके बाद ही वह किसी तरह का कोई कमेंट करते हैं. अगर उन्होंने कहा है कि 2 साल के अंदर नक्सलवाद समाप्त होगा, तो इसका क्लीयर रोडमैप उनके दिमाग में है और जैसे कि उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाया. पाक अधिकृत कश्मीर पर जैसे उन्होंने अपने विचार रखें. पूरी दुनिया भारत की एजेंसी रॉ घूम-घूम कर, दूसरे देशों में घुस-घुस कर आतंकवादियों को जिस तरह से मार रही है. पाकिस्तान के किसी संगठन में आज आतंकी हमला करने की हिम्मत नहीं हो रही है. उसी तरह आज उन्होंने नक्सलवाद पर जो बात कही है, तो वह 2 साल बाद सच होगा. पूरा छत्तीसगढ़ माओवाद से मुक्त होकर, अमन और शांति की दिशा में आगे बढ़ेगा.

सवाब : कोरबा में आप काफी सक्रिय रहे हैं. यह भाजपा के लिए कठिन सीट है. क्या कहेंगे?

जवाब :सीटों की तासीर चाहे जो भी हो, मोदी जी को जिस तरह से छत्तीसगढ़ की जनता आशीर्वाद देना चाहती है. उसमें कोरबा में भी सरोज पांडे जी को जनता आशीर्वाद देगी.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में सनातन की सियासी एंट्री, बीजेपी ने राधिका खेड़ा कलह पर कांग्रेस को घेरा - Lok Sabha Elections
बीजेपी न तो आरक्षण हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी: अमित शाह - Battle Of Korba
धारा 370 हटाने पर राहुल गांधी ने कहा था खून की नदियां बह जाएगी, 5 सालों में कंकड़ फेंकने की भी किसी में हिम्मत नहीं हुई: अमित शाह - Amit Shah Attack On Rahul Gandhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details