रामनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते युवा खिलाड़ी अनुज रावत इनदिनों अपने घर रामनगर में है. इस समय अनुज रावत आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर और बैट्समैन हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने आगे की प्लानिंग बताई. उन्होंने बताया कि अब घरेलू क्रिकेट के साथ ही रणजी ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं.
बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं अनुज रावत:बता दें कि अनुज रावत एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं. अनुज बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. अनुज रावत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे एशिया कप 2018 जीतने वाली भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रहे हैं.
पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेला:अनुज रावत मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं. अनुज रावत आईपीएल के साथ ही कई मैचों में अपनी शानदार पारी खुल चुके हैं. आईपीएल 2020 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्सने अनुज रावत को 80 लाख रुपए में खरीदा था. अनुज ने 2 मई 2021 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, इस मैच में अनुज को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला