उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में महिला शराब तस्कर के घर आबकारी टीम का छापा, रेस्टोरेंट में भी अवैध रूप से मदिरा पिलाते पकड़ा - Excise team raids in Rishikesh - EXCISE TEAM RAIDS IN RISHIKESH

Excise department raids against illegal liquor in Rishikesh ऋषिकेश में आबकारी विभाग ने दो जगह से अवैध शराब बरामद की है. पहले टीम ने श्यामपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. यहां ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाने के साथ ही अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद हुई. वहीं रूषा फॉर्म में रहने वाली शातिर महिला शराब तस्कर के घर भी छापा मारा गया. यहां टीम को कई लीटर कच्ची शराब मिली. हालांकि महिला शराब तस्कर फरार हो गई.

EXCISE TEAM RAIDS IN RISHIKESH
ऋषिकेश अवैध शराब समाचार (Photo- Excise Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2024, 11:48 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 1:48 PM IST

ऋषिकेश में आबकारी विभाग का छापा (Video- Excise Department)

ऋषिकेश: आबकारी विभाग की टीम ने श्यामपुर के एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब को पकड़ा है. शराब बेचने और पिलाने के आरोप में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मौके से विभाग की टीम ने एक पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. ये कार्रवाई नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत हुई है.

महिला शराब तस्कर के घर छापा: आबकारी विभाग की टीम ने इसके अलावा रूषा फॉर्म में रहने वाली कुख्यात शराब तस्कर के घर से भी 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. छापे की भनक लगते ही तस्कर भाग गई. महिला शराब तस्कर के खिलाफ विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए लोगों से आबकारी विभाग को सूचना देने की अपील की है. सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि शराब की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम एक्टिव है. लगातार शराब की अवैध बिक्री और तस्करी करने वालों को पकड़ा जा रहा है. हालांकि वह बार-बार जमानत लेकर इसी धंधे में संलिप्त हो रहे हैं.

युवाओं की मुहिम ला रही रंग: आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऋषिकेश में युवाओं की टीम के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत युवाओं ने कई बार भारी मात्रा में अवैध शराब को पकड़ा और पुलिस के हवाले भी किया. लगातार बन रहे दबाव के कारण ही आबकारी विभाग की टीम सक्रिय हुई और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में 10 पेटी अवैध शराब के साथ देहरादून का तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Aug 28, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details