हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, खारा के जंगल में 61000 लीटर लाहन समेत शराब भट्ठियां की नष्ट - Lahan Destroyed in Khara Forest

Action on Liquor Mafia in Sirmaur: सिरमौर जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कई लीटर लाहन (देसी शराब) नष्ट की है. जिसकी कीमत लाखों में थी. विभाग ने खारा के जंगलों में चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लाहन को जब्त किया और कई शराब भट्ठियां भी नष्ट की.

LAHAN DESTROYED IN KHARA FOREST
LAHAN DESTROYED IN KHARA FOREST (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 9:36 AM IST

सिरमौर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ राज्य कर एवं आबकारी विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है. इसी के तहत आबकारी विभाग की टीम ने वीरवार को सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत खारा के जंगलों में शराब माफिया के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां पर टीम ने चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 61000 लीटर लाहन सहित शराब की कई भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट किया. जिले में 21 दिनों के अंदर विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

अवैध लाहन की नष्ट (ETV Bharat Reporter)

मौके से फरार हुए आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने उपमंडल पांवटा साहिब के तहत खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब/लाहन बरामद करने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया. घने जंगल में 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद विभाग की टीम ने करीब 61000 लीटर अवैध लाहन का पता लगाया. टीम ने जंगल में चार अलग-अलग स्थानों पर अवैध लाहन और कई शराब भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान कोई भी आरोपी टीम के हत्थे नहीं चढ़ पाया, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. आबकारी विभाग के मुताबिक नष्ट की गई लाहन की अनुमानित कीमत करीब 61 लाख रुपए है.

खारा जंगल में बरामद हुई 61000 लीटर लाहन (ETV Bharat Reporter)

'खारा के जंगल में चार स्थानों पर 61000 लीटर लाहन के साथ भट्टियों को नष्ट किया गया है. विभाग लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी तरह से अलर्ट है. चुनाव आचार संहिता के दौरान अब तक विभाग ने जिले में 78,842 लीटर अवैध शराब जब्त/नष्ट की है. जिसका मूल्य 84.78 लाख रुपए है.' - हिमांशु आर पंवार, उप आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, सिरमौर

आबकारी विभाग ने नष्ट की सिरमौर के जंगल में लाहन (ETV Bharat Reporter)

11 अप्रैल को पकड़ी थी ₹16 लाख की लाहन

गौरतलब है कि इससे पहले 11 अप्रैल को भी आबकारी विभाग की टीम ने टोका और खारा के जंगलों में दबिश देकर 16000 लीटर लाहन समेत कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया था. इस दौरान भी करीब 16 लाख रुपए की कीमत की लाहन को नष्ट किया गया था.

ये भी पढे़ं: शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग का कड़ा एक्शन, 1 लाख लीटर से ज्यादा की लाहन बरामद

ये भी पढे़ं: हिमाचल में चुनाव की नोटिफिकेशन से पहले ही 'लाल परी' का बोलबाला, आचार संहिता के एक महीने में 5.51 करोड़ की शराब जब्त

ये भी पढे़ं: शराब माफिया पर चला विजिलेंस का डंडा, Illegal Liquor की बड़ी खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: GST की चोरी पड़ी भारी, 4 कारोबारियों से वसूला 2.36 लाख जुर्माना, 124 बोतल अवैध शराब जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details