सिरमौर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ राज्य कर एवं आबकारी विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है. इसी के तहत आबकारी विभाग की टीम ने वीरवार को सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत खारा के जंगलों में शराब माफिया के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां पर टीम ने चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 61000 लीटर लाहन सहित शराब की कई भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट किया. जिले में 21 दिनों के अंदर विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
मौके से फरार हुए आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने उपमंडल पांवटा साहिब के तहत खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब/लाहन बरामद करने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया. घने जंगल में 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद विभाग की टीम ने करीब 61000 लीटर अवैध लाहन का पता लगाया. टीम ने जंगल में चार अलग-अलग स्थानों पर अवैध लाहन और कई शराब भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान कोई भी आरोपी टीम के हत्थे नहीं चढ़ पाया, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. आबकारी विभाग के मुताबिक नष्ट की गई लाहन की अनुमानित कीमत करीब 61 लाख रुपए है.
'खारा के जंगल में चार स्थानों पर 61000 लीटर लाहन के साथ भट्टियों को नष्ट किया गया है. विभाग लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी तरह से अलर्ट है. चुनाव आचार संहिता के दौरान अब तक विभाग ने जिले में 78,842 लीटर अवैध शराब जब्त/नष्ट की है. जिसका मूल्य 84.78 लाख रुपए है.' - हिमांशु आर पंवार, उप आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, सिरमौर
11 अप्रैल को पकड़ी थी ₹16 लाख की लाहन