अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा 2023 की विभिन्न 27 विषयों की परीक्षा का आयोजन आज यानी 16 मई से शुरू होने जा रहा है. परीक्षा 2 जून तक चलेगी. अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा में नकल और डमी कैंडिडेट को बैठने से रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई.
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विषय वार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर में 221 और जयपुर में 418 यानी कुल 639 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. 16 से 24 मई तक आयोजित होने वाली 19 विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर मुख्यालय दोनों पर किया जाएगा. जबकि 28 मई से 2 जून तक 8 विषयों की परीक्षाओं का आयोजन मात्रा अजमेर जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. परीक्षा के अंतर्गत सुबह 9 से 12 बजे तक प्रश्न पत्र प्रथम और दोपहर ढाई से 5:30 तक प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांच विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.