देहरादून:टिहरी लोकसभा सीट में पूर्व सैनिकों का बार-बार गुस्सा फूट रहा है. खासकर पूर्व सैनिक लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में यानी बीती 29 मार्च को पूर्व सैनिकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने गए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के सामने ही जमकर विरोध किया, ऐसे में मंत्री जी को बैरंग वापस लौटना पड़ा. अब 8 अप्रैल की देर शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के कार्यक्रम में एक बार फिर से पूर्व सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने वीके सिंह का विरोध भी किया. मौके पर हालत इतने बिगड़ गए कि बीजेपी नेता और पूर्व सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत तक आ गई.
दरअसल, 8 अप्रैल को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह जनसभाओं को संबोधित करने देहरादून पहुंचे थे. इसी कड़ी में देर शाम कैंट विधानसभा क्षेत्र में उनकी एक जनसभा आयोजित की गई थी. जहां वो एक निजी होटल में वीके सिंह सैनिकों को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक से कुछ सैनिक कार्यक्रम छोड़कर बाहर की तरफ आकर नारेबाजी करने लगे. एक के बाद एक सैनिक बाहर निकल कर विरोध पर उतर आए, तब कुछ बीजेपी के नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन आक्रोशित सैनिकों का गुस्सा अपने पूरे सातवें आसमान पर था.