मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कांग्रेस में सियासी घमासान, दिग्गी के भाई लक्ष्मण सिंह को अहम बैठक से किया दूर? फिर भड़के - Mp congress core meeting

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 2:36 PM IST

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी को मजबूत करने की दिशा में मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक बुलाई गई लेकिन इसमें पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को न बुलाए जाने पर उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह से सवाल किया है.

Mp congress core meeting laxman singh
पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह (Etv Bharat)

भोपाल : दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट किया है, '' हमें क्यों नहीं बुलाया साहेब?''. दरअसल, कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह ने फोटो पोस्ट की थी. जिसपर लक्ष्मण सिंह ने बैठक में न बुलाए जाने को लेकर सवाल उठाया है. हालांकि, वे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य ही नहीं हैं. पिछले दिनों लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यप्रणाली को लेकर सार्वजनिक मंच पर भी सवाल उठा चुके हैं.

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी लक्ष्मण सिंह में नहीं

मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे विधायक जयवर्धन सिंह सदस्य हैं. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तीन दर्जन नेता इस कमेटी में शामिल है. लक्ष्मण सिंह ने अपने इस ट्वीट के माध्यम से इस कमेटी में शामिल न किए जाने को लेकर एक तरह से अपनी नाराजगी जता दी है.

लगातार कांग्रेस को दिखा रहे आईना

लक्ष्मण सिंह पहले भी पार्टी के खिलाफ मुखर हो चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर बयान दिया था कि जिनको अपने मार्ग का पता नहीं वह दूसरों को क्या मार्गदर्शन देंगे. उन्होंने जीतू पटवारी को नसीहत देते हुए कहा था कि प्रदेश में एक तरफा फैसला हो रहे हैं. काम का तरीका बदलना होगा बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक समितियां बनाईए और उनमें ऐसे नेताओं को भी शामिल करें जो घर बैठे हैं. ऐसा नहीं चलेगा कि यह हमारे 5 से 10 लोग हैं यही सब चला लेंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व में दिया गया यह बयान भी उन्हें प्रदेश स्तरीय समितियां में शामिल न किए जाने की नाराजगी में दिया गया था. उधर पिछले दिनों वे सैम पित्रोदा के बयान को लेकर उपजे विवाद के बाद लक्ष्मण सिंह ने उनको लेकर भी विवादित बयान दिया था.

Read more-

जीतू पटवारी को लक्ष्मण सिंह की नसीहत, बोले-एक तरफा हो रहे फैसले, बदलें काम का तरीका

बीजेपी दे चुकी है उन्हें वापसी का न्योता

बताया जा रहा है कि पार्टी में पूछ परख न होने से लक्ष्मण सिंह नाराज चल है. वे राजगढ़ लोक सभा सीट से सांसद रह चुके हैं 2018 के विधानसभा चुनाव में विधायक भी चुने गए थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें कांग्रेस की महत्वपूर्ण समितियां में स्थान नहीं मिला है. यही वजह है कि वह अपने बयानों के माध्यम से नाराजगी जताते रहे हैं. उधर बीजेपी उन पर डोरे डालने से नहीं चूक रही. पिछले दिनों भाजपा उन्हें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने का निमंत्रण दे चुकी है. वैसे लक्ष्मण सिंह पहले भी बीजेपी में जा चुके हैं वह बीजेपी के टिकट पर राजगढ़ से सांसद रह चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details