भोपाल : दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट किया है, '' हमें क्यों नहीं बुलाया साहेब?''. दरअसल, कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह ने फोटो पोस्ट की थी. जिसपर लक्ष्मण सिंह ने बैठक में न बुलाए जाने को लेकर सवाल उठाया है. हालांकि, वे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य ही नहीं हैं. पिछले दिनों लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यप्रणाली को लेकर सार्वजनिक मंच पर भी सवाल उठा चुके हैं.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी लक्ष्मण सिंह में नहीं
मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे विधायक जयवर्धन सिंह सदस्य हैं. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तीन दर्जन नेता इस कमेटी में शामिल है. लक्ष्मण सिंह ने अपने इस ट्वीट के माध्यम से इस कमेटी में शामिल न किए जाने को लेकर एक तरह से अपनी नाराजगी जता दी है.
लगातार कांग्रेस को दिखा रहे आईना
लक्ष्मण सिंह पहले भी पार्टी के खिलाफ मुखर हो चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर बयान दिया था कि जिनको अपने मार्ग का पता नहीं वह दूसरों को क्या मार्गदर्शन देंगे. उन्होंने जीतू पटवारी को नसीहत देते हुए कहा था कि प्रदेश में एक तरफा फैसला हो रहे हैं. काम का तरीका बदलना होगा बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक समितियां बनाईए और उनमें ऐसे नेताओं को भी शामिल करें जो घर बैठे हैं. ऐसा नहीं चलेगा कि यह हमारे 5 से 10 लोग हैं यही सब चला लेंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व में दिया गया यह बयान भी उन्हें प्रदेश स्तरीय समितियां में शामिल न किए जाने की नाराजगी में दिया गया था. उधर पिछले दिनों वे सैम पित्रोदा के बयान को लेकर उपजे विवाद के बाद लक्ष्मण सिंह ने उनको लेकर भी विवादित बयान दिया था.